हरियाणा में अब बदमाशों के छूटेंगे पसीने: पुलिस को मिलेंगे मशीन गन से लेकर हाई टेक सिस्टम, 22 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Haryana Police: हरियाणा में पुलिस बल को और भी ज्यादा मजबूती मिलने जा रही है। साल 2025-26 के लिए सरकार ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण को मजबूत करने के लिए 22.09 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसके तहत पुलिस के लिए हाई टेर सिस्टम और जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। बता दें कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (SLEC) की बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया। इस दौरान उन्होंने राज्य कार्य योजना की समीक्षा भी की।
ये हथियार खरीदे जाएंगे
गुरुवार को हुई बैठक में पुलिस बल को लेकर राज्य कार्य योजना के लिए 22.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। इस बजट में पिस्टल और सीक्यूबी मशीन गन जैसे मॉडर्न हथियार और उपकरण की खरीद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इनमें फोटो और वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने वाले सॉफ्टवेयर के साथ चेहरे की पहचान और तुलना वाले सॉफ्टवेयर, सहायक उपकरण, पॉलीग्राफ सिस्टम शामिल हैं।
इसके अलावा ट्रिनोक्यूलर स्टीरियो-जूम माइक्रोस्कोप और सीक्वेंसर समेत कई एफएसएल उपकरण भी शामिल हैं। इतना ही नहीं हाई-टेक कम्यूनिकेशन, सिक्योरिटी, सीसीटीएनएस और प्रशिक्षण उपकरण भी खरीदने की योजना बनाई गई है। बता दें कि इन आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए डोमेन एक्सपर्ट्स की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिसिंग के लिए 150 करोड़ रखा गया
बैठक में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 13 जिलों में एनालॉग कम्यूनिकेशन डिवाइस को डिजिटल सिस्टम में बदला जा चुका है। साथ ही बाकी के जिलों को इस योजना के तहत काम किया जाएगा। बता दें कि इस साल हरियाणा में पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए 150 करोड़ रुपए रखे गए हैं। डॉ. सुमिता मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस बल को मजबूत बनाने की योजना के तहत पहले चरण को जल्द ही पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें: पांच स्कॉर्पियो सवारों ने की फायरिंग : नारनौंद में बाल-बाल बचे दो युवक, इलाके में दहशत, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS