Logo
Haryana Police Mobile Phone Ban: हरियाणा में पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। डीजीपी ने लेटर जारी करके जानकारी दी है। जानिए पीछे की वजह...

Haryana Police Mobile Phone Ban: हरियाणा में अब पुलिस ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसे लेकर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की तरफ से लेटर भी जारी किया गया है। लेटर में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी जब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो उनका ध्यान भटकता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। इसकी वजह से लोगों के मन में पुलिस के लिए खराब छवि बनती है। लेटर में मोबाइल फोन के अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है।

लेटर में पुलिसकर्मियों को क्या निर्देश दिए गए हैं ?

डीजीपी द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि ड्यूटी के समय पुलिसकर्मियों के फोन जमा होंगे। पुलिसकर्मियों को अपने नंबर की जानकारी अपने यूनिट प्रभारी को देनी होगी। जरुरत पड़ने के दौरान पुलिसकर्मी अपने प्रभारी के नंबर के जरिए अपने परिवार वालों से बात कर सकेंगे। लेटर में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों के फोन रखने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में व्यवस्था की जाएगी।

यूनिट प्रभारी पुलिसकर्मियों को फोन करने के लिए अपना या कोई दूसरा नंबर देंगे। इमरजेंसी के वक्त प्रभारी की परमिशन मिलने के बाद ही कॉल कर सकेंगे। पुलिसकर्मी को अगर ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की परमिशन मिलती है तो वह ड्यूटी की जरुरत के हिसाब से उसका इस्तेमाल कर सकेगा। पुलिसकर्मी को ड्यूटी की जगह और दूसरी जरूरी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए मना किया गया है। सभी यूनिट प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि वह चेक करते रहें कि उनके अधीन पुलिसकर्मी निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

Also Read:  फतेहाबाद में नहीं बनेगा रेलवे स्टेशन, सर्वे के बाद रेल मंत्रालय ने खारिज की मांग

पानीपत डीएसपी ने क्या कहा ?

पानीपत डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स का कहना है कि,यह आदेश कुछ कैटेगरी की ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए है। इससे पुलिसकर्मी और सतर्कता व तत्परता के साथ ड्यूटी करेंगे। साथ ही आमजन में छवि और बेहतर होगी।आदेशों में स्पष्ट है कि पुलिसकर्मी को फोन रखने और न रखने के लिए किन किन बिंदुओं का ध्यान रखना होगा।

Also Read: हरियाणा के अग्निवीरों के लिए बड़ी राहत, ग्रुप-C भर्ती में CET की अनिवार्यता होगी खत्म, HSSC ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

5379487