Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होनी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री प्रदेश में रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अब प्रदेश में एक के बाद एक कई रैली करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी की 26 सितंबर को सोनीपत में होने वाली रैली का स्थान बदल दिया गया है।
सोनीपत की जगह गोहाना में होगी पीएम मोदी की रैली
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 20 सितंबर को सोनीपत में रैली कर जनता को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब उनकी रैली का स्थान बदल दिया गया है। सोनीपत में होने वाली रैला का स्थान बदल कर अब गोहाना कर दिया गया है। पीएम मोदी अब 26 सितंबर को राई स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की जगह गोहाना में रैली करेंगे।
गोहाना में यहां होगी पीएम मोदी की रैली
इस संबंध में बीजेपी जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने पार्टी नेताओं के साथ गोहाना पहुंचकर रैली के लिए जगह तय की। रैली गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की खाली जगह में होगी। लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी जगह रैली को संबोधित किया था।
क्यों बदली पीएम मोदी की रैली की जगह
दरअसल, 26 सितंबर को बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए राई विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी को चिह्नित किया था। यह जगह दिल्ली से सटी है और जिले के अंतिम हिस्से में है। ऐसे में 22 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को यहां पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती। इसको लेकर ही ऐसा फैसला किया गया और सोनीपत की जगह गोहाना को चुना गया। ताकी कार्यकर्ताओं को आने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा ने किया बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें भाजपा के बड़े वादे