Logo
हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । हरियाणा की बेटियों ने मेजबान उत्तराखंड की टीम को 3-1 से पछाड़ा।

रोहतक्र। देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और खिताब पर कब्जा जमाया। यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड की टीम को 3-1 से पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।

पांच लाख रुपये का इनाम घोषित

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस ऐतिहासिक जीत पर अपार हर्ष जाहिर करते हुए विजेता टीम को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। हरियाणा की इस विजेता टीम में खिलाड़ी देविका सिहाग, अनमोल खरब, उन्नति हुड्डा, मेधावी नागर, रिद्धि कौर तूर, साक्षी गहलावत, अपूर्वा, तन्नु मलिक, इशु मलिक व जिया रावत शामिल हैं। टीम के कोच रविकांत सिंगला हैं।

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487