Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंध सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस)  परीक्षा मार्च-2024 में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर 24 एवं 25 अप्रैल को प्रातः 9 बजे बुलाया गया है। जिन परीक्षार्थियों के यूएमसी केस बने हैं, उन्हें आगे मर्सी चांस दिया जा सकता है, जिसके लिए यह प्रक्रिया जरूरी है।

व्यक्तिगत सुनवाई के लिए परीक्षार्थी को होना होगा उपस्थित

बोर्ड प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर) के परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक की सुनवाई की जाएगी। 25 अप्रैल को सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी की सुनवाई की जाएगी। इसलिए 24 अप्रैल को सीनियर सेकेंडरी एवं डी.एल.एड. तथा 25 अप्रैल को सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय पर अनुचित साधन संबंधी केस (यू.एम.सी.) में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जो परीक्षार्थी समय पर नहीं आएगा, उनके केसों की सुनवाई नहीं होगी और उन्हें आगे मर्सी चांस भी नहीं दिया जाएगा।

एसएमएस के माध्यम से संबंधित के पास भेजी सूचना

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन के केस दर्ज हुए हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाईल नंबर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से भेज दी गई है। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) परीक्षार्थियों को सूचना देने के लिए सम्बन्धित विद्यालयों की ई-मेल पर सूची भेज दी गई है। अनुचित साधन (यू.एम.सी.) सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in  पर भी उपलब्ध है। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि व समय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर पहुंचना सुनिश्चित करें।