छात्रों को मिलेंगी निशुल्क पुस्तकें: एक से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा लाभ, स्कूल प्रधानाचार्य को करना होगा ये काम

Haryana Education: हरियाणा में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में निशुल्क किताबें वितरित की जाएंगी। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के सभी स्कूल के बच्चों को फ्री में किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। आपको बता दें कि हर वर्ष सरकार सभी सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए फ्री में पाठ्य पुस्तकें वितरित करवाती है।
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से मांगी डिमांड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती हैं। हर वर्ष का तरह ही इस बार भी 8वीं तक के बच्चों के लिए पुस्तकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के सभी स्कूलों से बच्चों की संख्या के अनुसार उनकी डिमांड मांगी गई है। लेकिन यह डिमांड इस बार ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी जिससे पुस्तकें सीधे विभाग तक पहुंचे और फिर समय रहते छात्रों तक पहुंच सके।
7 दिसंबर तक स्कूलों को भेजनी होगी मांग
सभी स्कूलों को छात्रों के लिए पाठ्य पुस्तकों की मांग को 7 दिसंबर तक एमआईएस के पोर्टल पर भरना होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी। आपको बता दें कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश देते हुए बताया है कि सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को समय से अपनी डिमांड सुनिश्चित करनी होगी। अन्यथा उनकी मांग को निरस्त कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मां-बेटे को टॉयगन दिखाकर 55000 रुपये लूटे, एक छोटी गलती से धरा गया आरोपी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS