Rain In Haryana: हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार, हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद
Haryana Weather: हरियाणा में अगले 2-3 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेजी हवाओं के साथ बारिश देखने को मिला था।;

Rain In Haryana: भीषण गर्मी के मौसम में कई राज्यों में हीटवेव का कहर शुरू हो गया है। इस बीच हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते बुधवार की शाम को नारनौल, महेंद्रगढ़ और झज्जर के आसपास के इलाकों में आंधी तूफान देखने को मिला। वहीं, कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी खबर सामने आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के कई क्षेत्रों में 10 अप्रैल से बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को हीटवेव से थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि हरियाणा में तापमान पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा बढ़ गया था, जो कि अक्सर अप्रैल महीने के अंत तक पहुंचता है। बीते बुधवार को प्रदेश के हिसार जिले में तापमान करीब 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
अप्रैल में तापमान से मिलेगी राहत
आईएमडी के वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 2-3 दिनों से पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल रही है, लेकिन आज से उसमें कमी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले 2-3 दिनों में हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। खासकर उत्तर-पूर्वी हरियाणा में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा अप्रैल के महीने में बीच-बीच में मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है।
सुरेंद्र पॉल ने कहा कि राजस्थान के आसपास स्थित हरियाणा के जिलों में हीटवेव का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस साल काफी जल्दी तापमान ऊपर पहुंच गया। लेकिन अगले 7 से 8 दिनों तक थोड़ी राहत रहेगी, जिसके बाद फिर से तापमान बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मई-जून के महीने में हीटवेव और तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। उस दौरान दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
#WATCH | Chandigarh | Giving weather forecast, IMD scientist Surender Paul says," There was heatwave conditions in parts of Punjab and Haryana for the last 2-3 days. There are chances of rain in parts of western Punjab and north and northeastern Haryana in the next 2-3 days.… pic.twitter.com/XfW19xFBwZ
— ANI (@ANI) April 10, 2025
इन जिलों में 11 अप्रैल को बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी 10 अप्रैल को बारिश की संभावना है। इसमें अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा, चरखी दादरी, पंचकूला, यमुनानगर और अन्य जिले शामिल हैं। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा 11 अप्रैल को भी अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, यमुनानगर, जींद, करनाल समेत कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 और 11 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसको लेकर दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इन दो दिनों के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: Rain in April 2025: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, तेज गर्मी से मिलेगी राहत