Dense Fog in Haryana: हरियाणा में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो है और वाहन चालकों को सड़क के किनारे खड़े पेड़ भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 15 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा आज रात से प्रदेश का मौसम बदल जाएगा। जिसके चलते 11 जनवरी और 12 जनवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश होगी। इससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 10 जनवरी को हिसार, पानीपत, रेवाड़ी, सोनीपत, जींद, सिरसा, लोहार, पलवल, रोहतक और महम में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं पानीपत, बालसमंद और रेवाड़ी में तो विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है। जिसकी वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। खबरों की मानें, तो अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी घना कोहरा छाया हुआ है। 

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: गठरी में बंधे मिले पति-पत्नी के शव, 3 बेटियों को मारकर बक्से में छिपाया

आज रात से प्रदेश में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज रात से पूरे प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसके चलते प्रदेश में बारिश होगी और ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है और यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसके चलते कल महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश होगी और इस दौरान ओले भी पड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया भयंकर घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी की वजह से 26 ट्रेन और कई फ्लाइट्स लेट