Haryana Weather Update: हरियाणा में बदलने लगा मौसम का मिजाज, होली पर बरसेंगे बादल

Haryana Weather Update Strong winds increase cold mausam will remain clear till February 18
X
हरियाणा में सुबह से चल रही ठंडी हवाएं।
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में भी गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। मार्च के महीने में ही गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आज हरियाणा में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का भी अनुमान है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है। हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई दिनों से चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब मौसम विभाग की तरफ से बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा में कई दिनों तक लगातार बादलवाई, तेज हवाएं और बूंदाबांदी के आसार हैं। 12 से 22 मार्च के बीच हरियाणा में मौसम बदल सकता है।

हरियाणा में कैसा रहेगा आज का मौसम

बता दें कि आज हरियाणा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। आज सुबह के समय हरियाणा के कई अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं कई इलाकों में सूर्य देव तेजी से चमकते नजर आए। वहीं दोपहर के समय हल्की बारिश होने का अनुमान है और शाम को आसमान में बादल रहेंगे।

13 से 15 मार्च के बीच बारिश के आसार

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 13 मार्च से 15 मार्च के बीच बादलवाई और हवाओं के साथ बूंदाबांदी या मध्यम बारिश हो सकती है। इस हफ्ते हरियाणा के अलग-अलग जिलों में तापमान में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही 13 मार्च से 22 मार्च तक रात के समय में ठंडी हवाएं और दिन में गर्मी रहने का अनुमान है। बता दें कि बुधवार सुबह के समय जींद, उचाना और जुलाना में घना कोहरा देखने को मिला। हालांकि लगभग दो घंटों में ये कोहरा छंट गया। दिनभर हल्के बादल छाए रहे।

तेज हवाओं और बारिश से किसानों की बढ़ सकती है टेंशन

हरियाणा में तेज हवाएं चलने और बारिश होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। तेज हवाओं और बारिश के कारण फसलों में फायदे से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। इसकी वजह ये है कि कई जगहों पर खेतों में सरसों की पकी खड़ी है और उसकी कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में बारिश के कारण फसल भीग कर गीली हो सकती है, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: नगर पालिका चुनाव में क्यों रुका BJP का विजय रथ : 14 में से 6 सीटों पर भाजपा की हार, चार बागियों ने बिगाड़ा काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story