Sapna Choudhary: मशहूर डांसर सपना चौधरी आज भावुक, फैंस को दिया इमोशनल संदेश

sapna choudhary emotional
X
सपना चौधरी अपनी डॉगी की मौत से भावुक।
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कहा कि क्वीन हमारे परिवार का हिस्सा थी, लेकिन अब वो हमेशा के लिए बिछड़ चुकी है। उन्होंने फैंस से क्वीन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी आज बेहद भावुक हैं। उनके डॉगी क्वीन की मौत हो चुकी है। सपना चौधरी ने अपने भावुक संदेश में कहा है कि क्वीन हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। उन्होंने अपने फैंस से क्वीन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सपना चौधरी ने कहा कि हमारे बेटे पोरस को क्वीन ने चलते समय सहारा दिया। मेरे खलनायक गाने पर भी क्वीन थी। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं, जब पोरस पूछेगा कि पापा क्वीन कहां गई तो क्या जवाब देंगे।

sapna choudhary
डॉगी क्वीन को अंतिम विदाई देते।

क्वीन को प्रभु अपने चरणों में स्थान देना
सपना चौधरी इतनी भावुक हो गई हैं कि उन्होंने फैंस से भी अपील की कि क्वीन की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करें कि वो क्वीन को मुक्ति दें और अपने चरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि क्वीन की उम्र करीब 11 साल थी। वो एक क्वीन की तरह रही और क्वीन की तरह विदा हो गई। वो हमेशा याद रहेगी।

ऐसे रहा सपना चौधरी का सफर
सपना चौधरी का जन्म दिल्ली के महिपालपुर में 1990 में हुआ था। 14 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद उन्होंने डांस और गाना शुरू किया। शुरुआत में वो रागनी कंपीटीशन में हिस्सा लेती थी, लेकिन बाद में स्टेज शो भी करने लगी। उनकी प्रसिद्धि इतनी तेजी से फैली कि वो हरियाणवी गानों में नजर आने लगी। उन्हें देश के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी शामिल होने का मौका मिला था। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सपना चौधरी को लाखों फैंस हैं। सपना चौधरी के साथ उनके पति वीर साहू ने भी डॉगी क्वीन को अंतिम विदाई दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story