Haryana Board Exam Paper Leak: नूंह के एग्जाम सेंटरों पर बड़ी लापरवाही, कल 12वीं और आज 10वीं के पेपर लीक
Board Exam Paper Leak: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक का मामला सामने आया है। वहीं, सोनीपत में कुछ महिला टीचरों को नकल के लिए पर्चियां बनाते भी पाया गया है।;

Haryana Board Exam Paper Leak: हरियाणा में बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए की गई सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई हैं। आज 10वीं बोर्ड एग्जाम के पहले दिन ही मैथ का पेपर लीक हो गया। दोपहर 12:30 एग्जाम शुरू हुआ, जिसके 15 मिनट बाद ही पुन्हाना के एग्जाम सेंटर से पेपर आउट हो गया। यह लापरवाही पुन्हाना के एलडीएम पब्लिक स्कूल में हुआ है, जिसे एग्जाम सेंटर बनाया गया था। इसके अलावा पुन्हाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पेपर लीक हो गया है। बता दें कि बीते गुरुवार को भी 12वीं बोर्ड एग्जाम में इंग्लिश का पेपर लीक हुआ था।
सोनीपत में पर्ची बनाती दिखीं महिला टीचर
इतना ही नहीं सोनीपत के माहरा गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक घर में बैठकर कुछ महिला टीचर पर्चियां बना रही थीं। इसके बाद छात्रों की सहायता से गांव के एग्जाम सेंटर में भेज दिया। स्कूल में पर्चियां पहुंचाने के लिए कई सारे युवक एग्जाम सेंटर की छप पर भी चढ़ गए।
इसके अलावा सोनीपत, नूंह, चरखी दादरी समेत कई जगहों पर एग्जाम सेंटर के बाहर से नकल करवाने के लिए आए लोगों को भी भगाया। इसके बावजूद भी कई युवक एग्जाम सेंटर के आसपास दीवारों पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। बता दें कि बोर्ड ने इस बार नकल रोकने के लिए कई इंतजाम किए थे, लेकिन प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल हो गई।
पलवल में रद्द हुआ था 12वीं का एग्जाम
27 फरवरी को नूंह के अलावा पलवल के एग्जाम सेंटर से भी पेपर लीक हो गया था। इसके बाद पलवल के एक सेंटर का एग्जाम भी रद्द कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, यहां पर सेंटर के अधीक्षक देवेंद्र सिंह, और पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा के अलावा एक स्टूडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर नूंह में पेपर लीक को लेकर सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल टपकन से पर्यवेक्षक शौकत अली और रुकमुद्दीन की मौजूदगी में पेपर लीक किया गया था। इस मामले में इन दो कर्मचारियों के अलावा 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।