Hisar: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की आहट ने लोगों को भयभीत कर रखा है। पिछले दिनों शहर के ऋषि नगर में घुसे तेंदुए को पकड़ने के बावजूद एक अन्य तेंदुए के सक्रिय होने की चर्चाएं चल रही है। बताया जा रहा है कि वीरवार की रात खेत में पानी लगा रहे युवक ने तेंदुआ देखने की बात कही, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात तक युवकों की टीम, ढाणी वासियों व ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया।
सरसों के खेत में जीव को देखकर युवक रह गया सन्न
अग्रोहा गौशाला के खेतों में सुमित अपने खेत में पानी लगा रहा था कि तभी उसे सरसों के खेत में कुछ सरसराहट की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सुमित ने आवाज की दिशा में बैटरी को घुमाया तो वह देखकर सन्न रह गया। सुमित ने बताया कि उसके सामने तेंदुआ प्रजाति जैसा जीव था। उसके शरीर पर चकते, बड़ी आंखें और लंबी पूंछ थी। हड़बड़ी में वह मौके से भागा और अपने परिजनों को आवाज लगाई। आवाज सुनकर परिवार के लोगों सहित आसपास की ढाणी में लोग अपने हाथों में बैटरी लाइट, लाठी-डंडे आदि लेकर जंगली जीव की तलाश में निकल पड़े। ढाणी वासियों के अनुसार तब तक तेंदुआ सामने ही दूसरे सरसों के खेत में जा छिपा। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर तेंदुए को खोजना शुरू किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस व वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम सदस्यों ने ग्रामीणों व वन्य जीव विभाग के साथ मिलकर देर रात तक वन्य जीव की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। इससे पहले जिले में अग्रोहा क्षेत्र के साथ गांव कुलेरी में वन्य जीव विभाग टीम सदस्यों द्वारा तीन पिंजरे अलग अलग खेतों में लगाए गए, जहां तेंदुए को ललचाने के लिए टीम द्वारा तीनों पिंजरों में बकरियों को बांधा गया। तीन दिन से टीम सदस्य और ग्रामीण दिन रात तेंदुआ पिंजरे में आने की बाट जोहते रहे लेकिन तीन दिन में किसी ग्रामीण ने तेंदुए को दोबारा नहीं देखा। अब अग्रोहा और फ्रांसी के बीच खेतों में तेंदुआ आने की बात को लेकर आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस व वन्य प्राणी विभाग की टीम स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।