गृह मंत्री अनिल विज के पुलिस को निर्देश:  दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में करें सख्त कार्रवाई 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर लोगों की शिकायत सुनते हुए दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में संबंधित जिलों के एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।;

Update: 2024-03-07 12:28 GMT
Queues of complainants formed at the residence of Home Minister Anil Vij
गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर लगी फरियादियों की कतारें। 
  • whatsapp icon

Ambala: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री के समक्ष दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में पीड़ित महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यमुनानगर से आई युवती ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने यमुनानगर में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसी प्रकार, करनाल से आई महिला ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि शेष अब भी फरार हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बहू पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, विज ने जांच के दिए निर्देश

अम्बाला से आए परिवार ने बताया कि उनकी छोटी बहू घर से लगभग 50 तोले जेवर व नकदी लेकर मायके चली गई है और उन पर झूठा मामला दर्ज करवा रही है। गृह मंत्री ने एसपी अम्बाला को मामले में जांच के निर्देश दिए। वहीं, हिसार से आए परिवार ने अपनी बहू द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। हिसार से आई विवाहिता ने बताया कि अम्बाला छावनी स्थित उसके पति व ससुराल पक्ष ने उससे दहेज मांगा व प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया। अब उसके फोन से उसका सोशल मीडिया एकाउंट हैक किया गया है और गलत संदेश लोगों को भेजे जा रहे है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी हिसार को मामले में जांच के निर्देश दिए।

पंचायती जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप

पानीपत के पपलौथा गांव से आए लोगों ने पंचायती जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया, जिस पर गृह मंत्री ने डीसी पानीपत को जांच के निर्देश दिए। नारायणगढ़ निवासी फरियादी ने उसकी जमीन पर कब्जा करने, अम्बाला निवासी फरियादी ने जीआरपी मुलाजिम पर उससे नकदी मांगने के आरोप लगाए, शाहबाद निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मारपीट करने, कैथल निवासी युवक ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने एवं अन्य आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Similar News