Anil Vij Instructions: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज, 10 मार्च को अंबाला छावनी में अपने आवास पर राज्य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई के दौरान विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कुछ मामले आए जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजों के लिए गठित एसआईटी टीम को जांच के निर्देश दिए।

कबूतरबाजों सहित अन्य मामले की आई शिकायत

कुरुक्षेत्र से आए एक फरियादी ने बताया कि एजेंट ने उसे न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर उससे छह लाख रुपए की ठगी की, इसी प्रकार कैथल निवासी युवक को भी न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर एजेंट ने उससे पांच लाख रुपए की ठगी की। कैथल निवासी फरियादी ने बताया कि उसके भाई को इंग्लैंड भेजने के नाम पर एजेंटों ने उससे चार लाख रुपये ठगे। वहीं, कुरुक्षेत्र एक महिला ने बताया कि एजेंट ने इटली भेजने के नाम पर उससे दस लाख रुपये की ठगी की। गृह मंत्री अनिल विज ने सभी मामलों में एसआईटी को जांच सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। 

अम्बाला निवासी महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर उससे मारपीट करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री ने अम्बाला  के एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जींद निवासी परिवार ने गृह मंत्री को बताया कि उनके घर का रास्ता कुछ लोगों ने रोका हुआ है। इसी तरह,  फतेहाबाद की महिला ने छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी, अम्बाला निवासी परिवार ने प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी होने, हिसार निवासी महिला ने प्रापर्टी खरीदने के नाम पर उससे 16.50 लाख रुपए की ठगी, हिसार से आए फरियादी ने चोरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने सहित अन्य शिकायत गृह मंत्री अनिल विज के सामने रखी गई जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Also Read: रिटायर्ड फौजी को अनिल विज नेदिया हौंसला: बोले, तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं, तुम्हें चिंता करने की नहीं जरूरत

डबवाली के वकीलों ने गृह मंत्री से की ये मांग 

वहीं, डबवाली से आए कई वकीलों ने गृह मंत्री अनिल विज को ज्ञापन देते हुए मांग उठाई कि एडिशनल सेशन जज की स्थायी अदालत की स्थापना डबवाली में की जाए। साथ ही उन्होंने सिरसा और डबवाली पुलिस को बराबर गांवों के आवंटन की मांग भी की। गृह मंत्री ने मामले में  वकीलों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।