Haryana Manohar Jyoti Yojana: आज भी हमारे देश में कई लोग बिजली के बिना अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आज के दौर में बिजली के बिना कोई भी काम करना आसान नहीं है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मनोहर ज्योति योजना 2024 का आरंभ किया था। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करती है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे कि मनोहर ज्योति योजना क्या है, इसके लिए आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है, कितनी सब्सिडी मिलती है और कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लिए पात्रता
अगर आप भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई पात्रता पूरी करनी होगी। आइये जानते हैं कि इसके लिए कौन अप्लाई कर सकता है।
-योजना के लिए आवेदन करने वाला हरियाणा का रहने वाला हो।
-इसके लिए आवेदन गरीबी रेखा परिवार के लोग ही कर सकते हैं।
-इस योजना के लिए अप्लाई केवल एक परिवार ही कर सकता है।
-आवेदन करने वाले के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-आधार कार्ड होना चाहिए
-पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नंबर
-बैंक खाता
-अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
-बिजली का बिल
-गरीबी रेखा का राशन कार्ड
-निवास प्रमाण पत्र
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में आवेदन कैसे करें
-सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
-इसके बाद होम पेज खुल कर आएगा।
- फिर आपको न्यू पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
-अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
-इन सभी चीजों को भरने के बाद आपको स्टेट का चयन करने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा।
-अब वैलिडिटी के बटन पर क्लिक करना होगा।
-इस तरह से आपका सरल पोर्टल पर आईडी बन जाएगी।
-अब लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर साइन इन करें।
-इन सभी प्रोसेस को करने के बाद मनोहर ज्योति योजना के लिंक पर क्लिक करें।
-अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।
-सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें
-इस तरह से आप मनोहर ज्योति योजना के आवेदन कर सकेंगे।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024 के अंतर्गत सोलर पैनल खरीदने वालों को सब्सिडी दी जाएगी, जिससे लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। साथ ही, अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकें। इससे बिजली की कमी पूरी होगी और हर घर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल 22500 में लगाया जाएगा। सरकार द्वारा 15000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
दिल्ली में भी लागू हुई सोलर पॉलिसी
दिल्ली की सरकार ने भी 29 जनवरी को सोलर पॉलिसी का ऐलान किया था। दिल्ली सरकार का दावा था कि सोलर पॉलिसी से दिल्ली के लोगों को बिजली बिल में राहत मिलेगी। हालांकि आप का आरोप है कि एलजी ने इस योजना को रोक दिया है। वहीं एलजी ने आप पर पलटवार किया था। बहरहाल, इस राजनीति से इतर हरियाणा में सोलर पैनल खरीदने के लिए हरियाणा मनोहर ज्योति योजना से लोगों काे लाभ उठाने का आह्वान किया जा रहा है ताकि बिजली के भारी बिलों से राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें:- ई-क्षतिपूर्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें मुआवजा पाने के लिए कैसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें:- आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना का लाभ लेकर आसानी से शुरू करें अपना बिजनेस