Haryana CET Exam: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन डॉक्टर हिम्मत सिंह ने आज यानी 30 दिसंबर सोमवार को प्रेस वार्ता की है। उस दौरान HSSC के  चेयरमैन ने  कहा कि CET के लिए संशोधित पॉलिसी  को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हम नए CET को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे।

प्रेस वार्ता में  हिम्मत सिंह ने क्या बताया ?

प्रेस वार्ता में  हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी आयोग द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी। ऐसी संभावना है कि जनवरी में इस लिस्ट को पब्लिश कर दिया जाएगा। हिम्मत सिंह ने यह भी कहा कि टीजीटी की वेटिंग लिस्ट भी जनवरी में जारी कर दी जाएगी। हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि नए CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी। जैसे अगर किसी स्टूडेंट ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी।

Also Read: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जारी हुआ ग्रुप C और D की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

शिकायत पोर्टल करेंगे शुरू

प्रेस वार्ता में हिम्मत सिंह ने यह भी बताया कि 'हमें पूरे कार्यकाल में 56 वर्किंग डे मिले। इस दौरान हमने 36 हजार युवाओं को नौकरी दी। 2025 का वार्षिक रोजगार कैलेंडर जल्द ही शुरू किया जाएगा। कमीशन जल्द ही जनवरी में अभ्यर्थियों के लिए शिकायत पोर्टल शुरू करेगा। इससे युवाओं को आयोग आने की जरूरत नहीं होगी।' स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। अधिकारियों से बात करके वह अपनी परेशानियों का समाधान कर पाएंगे। कमीशन युवाओं के लिए समाधान शिविर का भी आयोजन करेगा। शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधना के लिए कमेटी भी बनाई जाएगी।

Also Read: हरियाणा में वायरल हो रहा HSSC का रिजल्ट, जानें क्या है पूरी सच्चाई?