New Chief Secretary: हरियाणा को मिला नया मुख्य सचिव, IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी संभालेंगे CS की जिम्मेदारी

Haryana New Chief Secretary: 1900 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। जानिए कौन हैं अनुराग रस्तोगी...;

Update:2025-02-20 10:44 IST
हरियाणा के नए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी।New Chief Secretary of Haryana Anurag Rastogi
  • whatsapp icon

Haryana New Chief Secretary: हरियाणा के पूर्व चीफ सेक्रेटरी डॉ. विवेक जोशी के भारत का चुनाव आयुक्त बनने के बाद प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है। हरियाणा सरकार ने सीनियॉरिटी में नंबर-3 आईएएस अनुराग रस्तोगी को चीफ सेक्रेटरी बना दिया है। बता दें कि वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसे लेकर बुधवार देर रात सरकार की ओर से ऑर्डर जारी किया गया। आदेश के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंस कमिश्नर और रेवेन्यू एंड एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी को चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (वित्त एवं योजना) की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं अनुराग रस्तोगी

बता दें कि इससे पहले 2024 में जब हरियाणा कैडर के आईएएस डॉ. विवेक जोशी की जॉइनिंग में देरी हुई, तो उस समय चार दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था। अनुराग रस्तोगी को ब्यूरोक्रेसी में अच्छे अफसरों में गिना जाता है। इसके अलावा सरकार के साथ उनके बेहतर संबंध हैं।

हरियाणा के नए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 17 अगस्त 1992 को हरियाणा के नारनौल में उनकी एसडीएम के पद पर पोस्टिंग हुई। इसके बाद वह एडीसी भी बने। बता दें कि वह पानीपत और हिसार के डीसी भी रह चुके हैं। फिर 2021 में उन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया। इसके अलावा वह प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं।

सुमिता और सुधीर को मिल सकती है दूसरी जिम्मेदारी

विवेक जोशी के मुख्य सचिव का पद छोड़ने के बाद 1990 बैच के 6 आईएएस अधिकारी इस पद के लिए रेस में थे। इनमें सबसे सीनियर सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा भी शामिल थे। हालांकि अब अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव के लिए चुना गया है। अब इसके बाद जल्द ही आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट आ सकती है।

बता दें कि सुधीर राजपाल अभी स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन, आयुष और महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वहीं, सुमिता मिश्रा होम सेक्रेटरी हैं। अनुराग रस्तोगी के चीफ सेक्रेटरी बनने पर भी उन्हें फाइनेंस कमिश्नर रेवेन्यू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को इसकी जिम्मेदारी दी सकती है।

ये भी पढ़ें: Sirsa News: निकाय चुनाव से दूर भक्ति में डूबे गोपाल कांडा, डमरू लेकर परिवार संग किया डांस

Similar News