World Championship: भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय अंडर-19 महिला टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं सबसे पहले आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुक्केबाजी को महत्व दिया और हमारे बच्चों का हौसला बढ़ाया। यह एक बहुत बड़ा कदम है, क्योंकि इससे हमारी आवाज और हमारे मुक्कों की गूंज हर घर तक पहुंचती है।"
उन्होंने बताया कि कोलोराडो, अमेरिका में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 19 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया और भारत ने 17 पदक जीतते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर मानी जा रही है।
मुक्केबाज वंशिका गोस्वामी का कैसा रहा अनुभव
वंशिका गोस्वामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "हमारे कोच हमें यहां बेहतरीन प्रशिक्षण देते हैं। रोहतक में हमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, और पूरा स्टाफ हमें खूब सहयोग करता है। मुझे पूरी उम्मीद थी, क्योंकि हमारे कोच हमें यहां बहुत अच्छे से तैयार करते हैं।"
Rohtak, Haryana: Boxer Parthavi Grewal says, "My experience was very good; this was my third international tour. The players in this championship were very skilled, with many European and American champions participating. I had three fights. In the first fight, I was up against… pic.twitter.com/A2f3ZMGxxh
— IANS (@ians_india) November 6, 2024
खिलाड़ी पार्थवी ग्रेवाल का ऐसा रहा सफर
मुक्केबाज पार्थवी ग्रेवाल ने भी अपने अनुभव साझा किए, "यह मेरा तीसरा अंतरराष्ट्रीय दौरा था। इस चैंपियनशिप में कई यूरोपीय और अमेरिकी चैंपियन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मेरी पहली लड़ाई इटली के खिलाड़ी से थी। पहले राउंड में मैं हार रही थी, लेकिन आत्मविश्वास के साथ मैंने मुकाबले को पलटा और जीत हासिल की।" उन्होंने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, "ओलंपिक वह मंच है जहां हर खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और राष्ट्रीय ध्वज की शान बढ़ाना चाहता है। हमारे पास यहां बेहतरीन स्टाफ है, जो हमें बेहतर बनने में सहायता करता है।"
इसे भी पढ़ें: 6 बॉक्सरों को मिला ओलंपिक कोटा: हरियाणा के 4 बॉक्सर शामिल, पेरिस में दिखाएंगे दमखम