Logo
हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की हत्या में शामिल शूटर मुठभेड में ढेर हो गया। मुठभेड में गोली लगने से तीन जवान भी घायल हुए तीन जवान भी घायल हो गए। पुलिस की गाड़ियां देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बोले कि उन्हें लगा कोई पटाखे चला रहा है।

अंबाला। बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में शामिल शूटर सागर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मुलाना के पास धरपकड़ के दौरान एसटीएफ ने शूटर को ढेर किया। महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के साथ लगते खेतों में  एसटीएफ के साथ शूटर सागर की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हो गए। सागर के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह को सील कर दिया है तथा आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

गैगस्टर वैकेंट गर्ग ने करवाई थी हत्या, दो लाख का ईनाम

नारायणगढ़ के गांव बुर्ज के रहने वाले सागर ने बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। बताते हैं कि गैंगस्टर वैकेंट गर्ग ने साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। वैकेंट गर्ग पर पुलिस ने दो लाख का ईनाम रखा है।

ग्रामीणों को लगा चलाए गए पटाखे

एसटीएफ व शूटर में मुठभेड़ शाम को हुई। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई पटाखे चला रहा है। कुछ देर बाद जब मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंचने लगी तो पता चला कि किसी बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। देर रात तक भी पुलिस की कई टीमें मौके पर कार्रवाई में जुटी रही। इस दौरान मुलाना पुलिस के साथ सीआईए,  डीएसपी व मुलाना थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। देर रात तक  पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाती रही। मुठभेड़ के बाद चली कारवाई के दौरान पुलिस ने किसी को भी घटनास्थल तक नहीं जाने दिया।

कानून व्यव्स्था पर उठ रहे थे सवाल 

प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साध रहा था। इसी माह मुख्यमंत्री ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद स्पष्ट किया था कि प्रदेश में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है तथा अपराधी या तो स्वयं अपराध या प्रदेश छोड़ दे वरना हम उन्हें उनकी जगह भेज देंगे। नायब सिंह सैनी के कार्यकाल पुलिस मुठभेड़ अक्सर होती रही हैं परंतु पुलिस मुठभेड़ में किसी भी बदमाश की यह पहली मौत है, हालांकि 

jindal steel jindal logo
5379487