बरवाला आईटीआई : छात्राएं बोली, मैडम घर में लगवाती झाड़ू पोछा, मना करें तो फेल करने व चरित्र हनन की धमकी

ITI Students
X
हिसार : राजकीय आईटीआई की छात्राएं मैडम पर आरोप लगाते हुए।
आईटीआई बरवाला की छात्राएं बोली, मैडम पर छुट्टी के बाद घर में सफाई करने, झाड़ू पोछा लगवाने, पर्दें व कपड़े धुलवाने तथा इंकार करने पर दुर्व्यवहार करती है चरित्र हनन।

बरवाला। राजकीय आईटीआई की छात्राओं ने अपनी मैडम पर घर में झाड़ू पोछा लगवाने और साफ सफाई करवाने तथा छात्राओं के चरित्र पर भी सवाल उठाने के आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपी शिकायत में घर में काम न करने पर नाम काटने की और फेल करने और गाली गलौच व दुर्व्यवहार करने के साथ चरित्र हनन की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मैडम की कार्यप्रणाली से छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी रोष देखा जा रहा है। प्राचार्य ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

कपड़े व पर्दें भी धुलवाती है मैडम

आक्रोशित छात्राओं ने मैडल के खिलाफ प्रिंसिपल को दी शिकायत में आरोप लगाया गया कि मैडम आईटीआई की छात्राओं को ट्रेनिंग के बाद अपने घर ले जाती है। घर पर छात्राओं से झाड़ू-पोछा व साफ सफाई करवाई जाती है। जब छात्राएं झाड़ू-पोछा करने और साफ सफाई करने से मना करती है, मैडम दुर्व्यवहार व गाली गलौज करते हुए नाम काटने और फेल करने की धमकी देती हैं। छात्राओं ने प्रूफ के तौर पर मैडम के घर पर काम करने की वीडियो भी बनाई हुई है। इस मैडम द्वारा इन छात्राओं से आईटीआई के परदे वगैरह भी साथ लगती नहर पर धुलवाए जाते हैं ।

दोनों पक्षों की सुनकर बनाई जाएगी रिपोर्ट

जब इस बारे कमेटी में शामिल इंस्ट्रक्टर राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस मैडम पर इन छात्राओं द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं वह मैडम मेडिकल लिव पर है। इन छात्राओं की शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्रिंसिपल द्वारा इस मामले में पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी द्वारा दोनों पक्षों की सुनकर निष्पक्ष रूप से एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंप दी जाएगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story