आमरण अनशन का 50वां दिन: लगातार बिगड़ रही जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत, डॉक्टर बोले- उनके साथ कुछ भी हो सकता है

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। सोमवार की रात भी उन्हें उल्टी हुई और बीपी भी काफी कम हो गया था। आज उनके आमरण अनशन का 50वां दिन है।;

Update: 2025-01-14 07:13 GMT
Jagjit Singh Dallewal Day 50 of indefinite fast his health is deteriorating
डल्लेवाल के आमरण अनशन का 50वां दिन आज।
  • whatsapp icon

Jagjit Singh Dallewal Health: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गया है। वह 26 नवंबर 2024 से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं। हालांकि, उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन उन्होंने मेडिकल हेल्प लेने से इंकार कर दिया है। 

दरअसल, पंजाब के किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में ही जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है। खबरों की मानें, तो डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि डल्लेवाल की हालत सोमवार शाम को खराब हो गई थी। उनका बल्ड प्रेशर कम हो गया और बिस्तर पर लेटे हुए उन्होंने उल्टी की थी। उन्होंने कहा कि किसान नेता की हालत हर दिन बिगड़ती जा रही है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी पर दिल्ली ने दर्ज की FIR, आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप

15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

खबरों की मानें तो इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह डल्लेवाल समेत अन्य की याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति एन कोटिस्वर सिंह की बेंच डल्लेवाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। जिसमें केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव लागू करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इसमें कृषि कानूनों के बाद 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों को फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का प्रावधान भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए एक्शन लेने के निर्देश

Similar News