डल्लेवाल की बिगड़ रही हालत: SC ने पंजाब सरकार को भेजा नोटिस, कल पेश होगी रिपोर्ट, किसान नेता भी जुड़ेंगे

Jagjit Singh Dallewal Health Update
X
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ रही हालत।
Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कल डल्लेवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने के लिए कहा गया है। 

Farmers Protest: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी सेहत लगातार खराब होती जा रही है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की तरफ से डल्लेवाल की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई। कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि वे सुनिश्चित करें कि डल्लेवाल को हर तरह की मेडिकल मदद मुहैया कराई जा रही है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी की जिंदगी दांव पर है, आपको उसे सीरियस लेना होगा। लग रहा है कि पंजाब सरकार डल्लेवाल को मेडिकल मदद नहीं दे रही है। यह आदेश पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ कंटेप्ट पिटीशन पर सुनवाई के दौरान दिया गया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की वैकेशन बैंच ने पंजाब सरकार से कहा कि अगर वहां कोई लॉ एंड ऑर्डर है, तो ऐसी स्थिति से सख्ती से निपटिए।

ये भी पढ़ें: खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री ने मारी रेड: DFSC को किया सस्पेंड, फूड इंस्पेक्टर पर FIR के आदेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डल्लेवाल से बात करेंगे जस्टिस

इस मामले में कल फिर सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से शनिवार को कंप्लायंस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहने का आदेश दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगजीत डल्लेवाल से बातचीत की जाएगी और इसके बाद ही कोर्ट कोई आदेश देगा।

कैसी है डल्लेवाल की सेहत

बता दें कि 70 साल के किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पिछले 32 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं। पहले उन्होंने अन्न खाना छोड़ दिया था और सिर्फ पानी पी रहे थे। अब उन्हें पानी पीने से उल्टियां हो रही हैं, जिसके कारण वे पानी भी नहीं पी रहे हैं। उनका ब्लड प्रेशर गिर रहा है। उनके साथी किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका ब्लड प्रेशर 88/59 हो चुका है। हालांकि डल्लेवाल की इस उम्र में उनका बीपी 133/69 होना चाहिए। किसान नेता डल्लेवाल का इम्यूनिटी सिस्टम भी लो हो चुका है लेकिन डल्लेवाल डॉक्टरी इलाज लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 29वां दिन, किसानों से कहा- या तो हम जीतेंगे या मरेंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story