Logo
Jagjit Singh Dallewal Detained: जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसानों को हिरासत में लेने के मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है।

Jagjit Singh Dallewal Detained: 19 मार्च यानी बुधवार को पंजाब पुलिस ने  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसानों को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में आज  24 मार्च सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट में पंजाब के DGP ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान गुरमुख सिंह ने गिरफ्तारी को लेकर याचिका दाखिल की थी। गुरमुख सिंह ने कहा था कि किसानों को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। 

सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने क्या कहा ?

सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें अस्पताल में रखा गया है। बता दें कि इसे लेकर आज कोर्ट में पंजाब पुलिस की तरफ से पटियाला के SSP नानक सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इस संबंध में याचिका दायर हुई थी। जिसमें दावा किया गया था कि डल्लेवाल को अवैध हिरासत में रखा गया है।

डल्लेवाल के खिलाफ केस दर्ज नहीं- पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने अदालत में बताया कि डल्लेवाल के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है, ना उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस बयान के बाद कोर्ट ने परिवार के सदस्यों को डल्लेवाल से मिलने की परमिशन दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।

सुनवाई के बाद पंजाब पुलिस के IG का बयान

वहीं इस सुनवाई के बाद पंजाब पुलिस के IG (हेडक्वार्टर) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि 'करीब 1400 किसानों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने 800 किसानों को रिहा किया है। जिन महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा है, या उन्हें कोई मेडिकल प्रॉब्लम है, उन्हें भी रिहा किया जाएगा। करीब 450 किसान आज रिहा किए जाएंगे। बॉर्डरों पर किसानों के सामान चोरी होने पर पुलिस 3 FIR दर्ज कर चुकी है।'

डल्लेवाल राजिंदरा अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरमुख सिंह का कहना है कि 'डल्लेवाल 117 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्हें कैंसर है। 19 मार्च से उनका कोई पता नहीं है। वैसे तो 400 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया गया है। 50 किसानों के नाम की सूची उन्होंने अदालत को सौंपी थी।'

ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले पंजाब पुलिस जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के PIMS अस्पताल लेकर गई थी। अगले दिन डल्लेवाल को जालंधर कैंट में PWD रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। जिसके बाद 23 मार्च को डल्लेवाल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शिफ्ट किया गया। दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए सरवण सिंह पंधेर समेत अन्य किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा गया है।

बता दें कि आंदोलनकारी संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) ने आज 24 मार्च सोमवार मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं द्वारा अगली रणनीति के बारे में बताया जाएगा।

9 मार्च को चंडीगढ़ में किसानों की हुई थी बैठक

9 मार्च को चंडीगढ़ में आंदोलनकारी किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से सातवें दौर की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए थे। जबकि पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत 3 मंत्री मीटिंग शामिल हुए थे।

बैठक में किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे थे। बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों ने जो सूची दी है, उससे कुछ मुद्दे उठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि से जुड़े सभी मंत्रालयों से इस बारे में चर्चा करना चाहते हैं, जिसमें समय लग सकता है। बैठक करीब 4 घंटे चली थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था।

Also Read: किसान आंदोलन रहेगा जारी, केंद्र सरकार की 7वीं बैठक भी रही बेनतीजा, मंत्री शिवराज चौहान बोले- 4 मई को फिर से होगी चर्चा

बैठक में किन मुद्दों को लेकर हुई थी चर्चा

मीटिंग में पंजाब सरकार ने किसानों को बॉर्डर खोलने का आग्रह किया था। किसानों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन खत्म करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद किसान बैठक से बाहर आ गए। मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर पुलिस ने सरवण सिंह पंधेर को हिरासत में ले लिया। वहीं संगरूर के पास एम्बुलेंस में ही जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया।

उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हो गई थी। इसके बाद शाम को पुलिस दोनों बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस ने किसानों के द्वारा लगाए गए शेड और टेंट उखाड़ दिए। 20 मार्च की सुबह हरियाणा पुलिस दोनों बॉर्डरों पर पहुंची सीमेंट की बैरिकेडिंग हटा दी। 21 मार्च को पुलिस ने यहां वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। किसानों को कहना है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन अभी जारी रहेगा।

Also Read: वार्ता विफल, डल्लेवाल-पंधेर हिरासत में, किसान नेताओं को पुलिस ने रास्ते से उठाया, दोनों बॉर्डर भी खाली करवाए

jindal steel jindal logo
5379487