Accident due to fog in Haryana: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जींद जिले के जुलाना में बुधवार देर शाम को घने के कोहरे की वजह से दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घने कोहरे के कारण दोनों की बाइक आपस में टकरा गई।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा राजगढ़ गांव के पास हुई, जिसमें 50 वर्षीय जगबीर और 36 वर्षीय राजेंद्र की बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान करेला गांव के रहने वाले जगबीर ने दम तोड़ दिया, जबकि झमोला गांव के रहने वाले राजेंद्र की हालत भी गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी होने की वजह से बाइक सवार एक-दूसरे को देख नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए।

पानीपत में 2 सड़क हादसे, 3 की हुई मौत

हरियाणा के पानीपत में बुधवार को दो सड़क हादसे हो गए, जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसमें पहला हादसा समालखा थाना क्षेत्र में और दूसरा हादसा सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र से सामने आया है।

पहले हादसे में समालखा में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, समालखा में गांव पट्टीकल्याणा में जीटी रोड पर एक ढाबे के बाहर एक कैंटर ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। कैंटर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे में मृत दोनों युवकों की पहचान हो गई है, जिसमें एक मृतक क्रिश कल्याण बिहार का निवासी था, वहीं दूसरे युवक की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ के निवासी अनुराग के रूप में हुई है। ये दोनों युवक दिल्ली से किराए पर बुलेट लेकर हरिद्वार जा रहे थे, जहां पर रास्ते में ही कोहरे के धुंध कारण हादसा हो गया।

वहीं, दूसरा हादसा पानीपत के बबैल गांव में हुआ, जहां पर बाइपास पर खेतों में सुबह एक शव पड़ा दिखाई दिया। गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच में पता चला कि हादसा पिछली रात करीब 8 बजे हुआ, जब वह व्यकित बाइक से अपने घर की ओर लौट रहा था। रात के समय में घने कोहरे की वजह से उसे सामने जा रही ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं दी। जिसके चलते उसने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: अंबाला में बेकाबू कार: भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर