जींद। गाड़ी मालिक ने अपने चालक पर डीजल चोरी करने का आरोप लगाया और उसकी वीडियो बनाई तो खफा चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर गाड़ी मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत में खाया जहर
गांव नगूरां गांव निवासी रामफल में संदिग्ध हालात के चलते मंगलवार को खेत में जहरीला पदार्थ निकल लिया। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया! मृतक के बेटे प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रामफल गांव उझाना निवासी सुरेंद्र की गाड़ी चलाता था। सुरेंद्र ने उसके पिता रामफल पर आरोप लगा था कि उसने 30 लीटर डीजल बेच दिया। जिससे उसके पिता आहत थे तथा उन्होंने खेत में कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
मालिक ने बनाई थी वीडियो
शिकायत में बताया कि गाड़ी मालिक सुरेंद्र ने उसके पिता की वीडियो भी बना ली थी। इसके बाद उसका पिता रामपाल घर लौट आया जबकि उसने डीजल नुकसान की भरपाई के ₹2800 सुरेंद्र के खाते में डलवा दिए। जब उसके पिता रामफल को वीडियो बनाने के बारे में पता चला तो वह सहन नहीं कर सका और खेत में जाकर अल्फाज की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। प्रदीप ने आरोप लगाया की गाड़ी मालिक सुरेंद्र ने उसके पिता को जाति सूचक गालियां भी दी थी। अलेवा थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर गाड़ी मालिक सुरेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने तथा एससी एसटी एक्ट सेम विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।