Jind: पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को आकाश में बादल छाए रहे, जिसके चलते बूंदाबांदी के आसार बने रहे। हालांकि बादलों के छाने से धुंध तथा कोहरे से तो राहत मिली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। तापमान में भी थोड़ा सा इजाफा दर्ज किया गया। अगर ऐसे हालात में बूंदाबांदी या बारिश होती है तो फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा ओर सूखी ठड़ से भी राहत मिलेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 83 प्रतिशत तथा हवा की गति तीन किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी को जिले में बादलवाई रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आकाश में छाए रहे बादल, कोहरे तथा धुंध से राहत, ठंड से नहीं
पिछले दस दिनों से पड़ रही धुंध तथा कोहरे से सोमवार को कुछ राहत मिली, लेकिन ठंड से नहीं, दिन भर आकाश में बदल छाए रहे ओर बूंदांबादी के आसार बने रहे। बादलों के छाए रहने से तापमान में मामूली इजाफ भी हुआ। लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। हवा की गति भी काफी मंद रही। बावजूद इसके दिनभर ठंड से कंपकपी छुटती रही। ऐसे हालातों में अलाव लोगों का सहारा बनी। लोगों ने जल्दी से कामकाज निपटाए ओर जल्दी घरों को लौट गए।
बारिश की दरकार, फसलों को पहुंचेगा फायदा
सर्दी के मौसम में अब तक बारिश नहीं हुई है। ठंड भी अच्छी खासी पड़ रही है। पिछले दस दिनों सूर्य भी दिखाई नहीं दे रहा है। हांलाकि धुंध ने जरूर फसलों को राहत देने का कार्य किया है। अब किसानों को बारिश की दरकार है, ताकि फसलों को सूखी ठंड से राहत मिले ओर उन्हें अच्छी ग्रोथ मिले। धूप न निकलने के कारण फसलों पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है ओर अब तक बारिश भी नहीं हुई है। ठंड होने के कारण सब्जियों को भी नुकसान हो रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी की आशंका
पांडु पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी की संभावना बनी है। कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। अगर बारिश होती है तो फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। ग्रोथ तथा फूटाव अच्छा होगा। फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।