Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पिछले 48 घंटों में पार्टी से पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद जेजेपी से एक के बाद एक विधायक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़ता जा रहा है। इससे हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। कहा जा रहा है कि बाकी के दो विधायक भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।
दरअसल, आगामी चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जेजेपी के पास 10 विधायक थे। जिनमें से 5 विधायकों के पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब जजपा के पास केवल 5 विधायक ही बचे हैं, इनमें से 2 विधायक ऐसे हैं, जो पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं। इनमें रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम का नाम शामिल है। वहीं जजपा के साथ केवल उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा है। इसका असर जजपा को विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
खबरों की मानें, तो विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर JJP के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है और किसी के आने और जाने से जजपा कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि जिन पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वो बीजेपी और कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं विधायक रामविनास सुरजाखेड़ा और राम कुमार भी जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं। दोनों विधायक जजपा से नाराज हैं।
जेजेपी के इन विधायकों ने अब तक दिया पार्टी से इस्तीफा
-उकलाना विधानसभा सीट से विधायक अनूप धानक ने दिया इस्तीफा
-टोहाना विधानसभा सीट से देवेंद्र बबली ने दिया इस्तीफा दिया
-शाहबाद विधायक सीट से विधायक रामकरण काला ने दिया पार्टी से इस्तीफा
-गुहला चीका विधानसभा सीट से विधायक ईश्वर सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
-बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग ने भी जेजेपी छोड़ दी है।
बीजेपी और कांग्रेस में जाने की हो रही चर्चा
कहा जा रहा है कि देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और रामकरण काला जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं अनूप धानक और जोगीराम सिहाग भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी नेता की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।