Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। गठबंधन ने इस चौथी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इसमें सभी 10 कैंडिडेट जननायक जनता पार्टी (JJP) के हैं।
JJP-ASP गठबंधन ने अपनी चौथी लिस्ट की जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर JJP-ASP गठबंधन ने अपनी चौथी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले आज बुधवार को सुबह अपने तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 15 कैंडिडेट जेजेपी और 3 कैंडिडेट एएसपी घोषित किए गए थे। अब इस चौथी लिस्ट में सभी 10 उम्मीदवार जेजेपी से हैं।
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 10 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/oZAtTWHVlr
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 11, 2024
अब तक 59 उम्मीदवारों का ऐलान
जेजेपी-एएसपी ने गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक कुल 59 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपनी पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों, जिनमें से 15 सीट पर जेजेपी और 4 सीट पर एएसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसके अलावा दूसरी सूची में गठबंधन ने 12 कैंडिडेट का ऐलान किया, जिनमें से 10 उम्मीदवार जेजेपी और 2 उम्मीदवार एएसपी के थे। वहीं, तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमें 15 कैंडिडेट जेजेपी और 3 कैंडिडेट एएसपी घोषित किए गए थे।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बिना टिकट घोषित हुए कांग्रेस सांसदों ने अपने बेटों के भरवाए नामांकन
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी तक सभी 90 सीटों में से 88 पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी, जबकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की, जिसमें 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई। ऐसे ही आम आदमी पार्टी ने अपनी चार लिस्ट जारी की, जिसमें अब तक कुल 61 प्रत्याशी घोषित किए हैं।