पंचकूला पहुंचे जेपी नड्डा: BJP नेताओं के साथ बैठक, PM Modi और अमित शाह की रैलियों का रोड मैप करेंगे तैयार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला में हरियाणा बीजेपी के नेताओं की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में सीएम नायब सैनी, मनोहर लाल समेत तमाम नेता मौजूद हैं।;

Update: 2024-05-10 11:30 GMT
JP Nadda reached Panchkula
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • whatsapp icon

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को राजनीतिक माहौल गरम है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के पंचकूला पहुंचे हैं। नड्डा पंचकूला में हरियाणा बीजेपी के नेताओं की बैठक ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है।

पीएम मोदी की रैली का रोड मैप करेंगे तैयार

हरियाणा में आने वाले दिनों में पीएम मोदी और अमित शाह भी रैलियां करेंगे। ऐसे में इस बैठक इसमें पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों को लेकर भी रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में राजनीतिक हालात, चुनावी तैयारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, लोकसभा संयोजक सुभाष बराला व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

चुनाव को लेकर होगी चर्चा

प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की क्या स्थिति है। इसकी जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मनोहर लाल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को देंगे। वहीं, इस ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों का कांग्रेस को समर्थन करने लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

हरियाणा में वोटर्स की संख्या

बता दें कि हरियाणा में एक साथ सभी 10 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। वहीं, 4 जून को नतीजे सामने आएंगे। प्रदेश में 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हैं, जो इस लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें दो लाख मतदाता ऐसे हैं, जो कि पहली बार वोटिंग करेंगे। 18 से 19 आयु वर्ग के बीच 3 लाख 63 हजार 491 मतदाता हैं। इनमें से पुरुषों की संख्या 2 लाख 43 हजार 133 है, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1 लाख 20 हजार है।

Similar News