कन्हैया मित्तल का यूटर्न: जो राम को लाए हैं...फेम सिंगर ने कांग्रेस का 'हाथ' थामने से किया इनकार; Video जारी कर कही ये बात
- जो राम को लाए हैं...' गाने वाले कन्हैया मित्तल के बदले स्वर, कांग्रेस में जाने से किया इनकार'।
- जो राम को लाए हैं...' गाने वाले कन्हैया मित्तल के बदले स्वर, कांग्रेस में जाने से किया इनकार'।
जो राम को लाए हैं...' गीत गाने वाले कन्हैया मित्तल का मन एक बार फिर बदल गया है। दो दिन पहले कांग्रेस में जाने की घोषणा करने वाले कन्हैया ने पलटी मार दी है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में नहीं जाएंगे क्योंकि वह सनातनी हैं। कहा यह भी जाता है कि प्रशंसकों की आलोचनाओं के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। इसको लेकर मित्तल ने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। मित्तल ने कहा कि वो सनातनियों की सुनेंगे और सनातनियों को चुनेंगे।
सनातनियों की सुनेंगे
— KANHIYA MITTAL (@KANHIYAMITTAL30) September 10, 2024
सनातनियों को चुनेंगे #kanhiyamittal @blsanthosh @AmitShah @JPNadda @narendramodi 🙏🙏 pic.twitter.com/DVCcC5Ni2h
ऐसी चर्चाएं थीं कि इस बार के हरियाणा चुनाव में कन्हैया मित्तल पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे। लेकिन बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से मैदान में उतार दिया है। इसके बाद मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद उनके प्रसंशक उनकी आलोचना करने लगे, जिसके चलते मित्तल ने कांग्रेस में जाने के अपने फैसले को बदल लिया है।
यह भी पढ़ें : I4C Fondation Day: अमित शाह का ऐलान- ऑनलाइन क्राइम से निपटने के लिए 5,000 साइबर कमांडो तैयार करेगी सरकार
इसको लेकर कन्हैया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कन्हैया मित्तल ने कहा, "दो दिन से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं और जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस में जाने वाला हूं अपने उस फैसले को वापस लेता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। पुन: आप सब से क्षमाप्रार्थी हूं।"
बीजेपी को लेकर क्या कहा था?
मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर एक चैनल से कहा था कि मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है। उन्होंने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी और कहा था, 'बहुत बहुत बधाई मेरे भाई और बहन को।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi के सिखों वाले बयान पर विवाद: बीजेपी का चौतरफा हमला, आरपी सिंह बोले- कोर्ट तक घसीटूंगा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS