Haryana Road Accident: नए साल के पहले ही दिन हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। करनाल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन को पार करके खेतों में जाकर गिर गई। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात घरौंडा के कोहंड शनि मंदिर के पास हुआ है। इस हादसे में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
न्यू ईयर की पार्टी कर लौट रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोग न्यू ईयर की पार्टी करके लौट रहे थे और वहीं दूसरी ओर फॉर्च्यूनर में सवार दो परिवार वैष्णो देवी से लौटकर रास्ते में ढाबे से खाना खाकर निकला था। बताया जा रहा कि गाजियाबाद से 2 परिवार फॉर्च्यूनर में सवार होकर कोहंड में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। फॉर्च्यूनर में सवार परिवारों में बच्चे भी शामिल थे और रात को वह सभी घर लौट रहे थे। ढाबे से निकलकर जैसे ही फॉर्च्यूनर नेशनल हाइवे पर चढ़ी, उसी समय करनाल की ओर से तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो से टकरा गई।
स्कॉर्पियो को काटकर युवकों को बाहर निकाला
एएसआई मंजीत ने बताया कि यह हादसा बेहद ही भयानक था। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के कई बार पलटने की वजह से उसकी खिड़कियां जाम हो गई थी। इसकी वजह से स्कॉर्पियो को कटर का इस्तेमाल करके काटने के बाद युवकों को बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो में सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें निजी वाहनों की मदद से पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना की सूचना घरौंडा पुलिस को दी गई।
हादसे में घायल लोगों की नहीं हुई पहचान
इस हादसे में घायल लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घरौंडा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कोहंड के पास स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार 7 युवक घायल हो गए और साथ ही फॉर्च्यूनर में सवार गाजियाबाद के एक परिवार के दो सदस्य भी घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी घायल युवकों की पहचान नहीं हो पाई है और फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे का शिकार हुए 3 लोग: नववर्ष की पार्टी मनाने जा रहे मुरथल ढाबा, नेशनल हाइवे पर कार पलटने से एक की मौत