Kisan Andolan: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार

Phogat Khap got angry on arrest of farmer leaders
X
किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की फोगाट खाप।
Farmers Protest: किसान नेताओं की गिरफ्तार को लेकर फोगाट खाप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने अमानवीय तरीके से किसानों को हिरासत में लिया है। सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान नेताओं के आदेश पर देश में किसान आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

Phogat Khap: हरियाणा की फोगाट खाप ने किसान नेताओं की गिरफ्तारी होने पर बड़ा ऐलान कर दिया है। फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सुरेश फोगाट की अगुवाई में किसान आंदोलन को लेकर विचार विमर्श किया। खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान नेताओं के आदेश पर सभी एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने का काम करेंगे। उनका कहना है कि हरियाणा में खाप पंचायतें किसान आंदोलन की अगुवाई नहीं करेंगी, बल्कि किसान नेताओं के कॉल का इंतजार करेंगी। साथ ही उन्होंने किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कठोर निंदा की है।

किसानों को गुमराह कर रही सरकार

चरखी दादरी में बैठक के दौरान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसानों के अंदर आक्रोश भर गया है। सरकार किसानों की मांगों को पूरा न करके उन्हें तारीख के बाद तारीख दिए जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा सुरेश फोगाट ने कहा कि जिस तरह पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेताओं को हिरासत में लिया, वह बहुत ही अमानवीय है।

बता दें कि दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत सैकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया। इसको लेकर कई जगहों पर किसान पंजाब सरकार का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मांगे जायज हैं, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए। इससे किसान आंदोलन छोड़कर अपनी खेती कर सकेगा।

सरकार को भुगतना होगा खामियाजा

प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि खाप पंचायतें आंदोलन के लिए किसान नेताओं की एक कॉल का इंतजार कर रहे हैं। किसान नेताओं की ओर से जो भी आदेश दिया जाएगा, उसके लिए फोगाट खाप हमेशा तैयार है। फिर चाहे दिल्ली कूच हो या फिर कुछ और। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगों को पूरा न करने की वजह से देश में बड़ा आंदोलन शुरू हो सकता है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई जगहों पर किसानों और पुलिस में झड़प, CM भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story