Gurugram Best Water Park: गर्मी की छुट्टियों में अगर आप अपने घर के आस-पास ही घूमना चाहते हैं और हरियाणा या दिल्ली में कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपके और आपके बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए गुरुग्राम के पास कई बेहतरीन वाटर पार्क मौजूद हैं। जहां आप अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं और साथ ही चिलचिलाती गर्मी से राहत पा सकते हैं।
आपनोघर रिजॉर्ट (वाटर पार्क)
आपनोघर रिजॉर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 77 के पास स्थित है। जो बच्चों के साथ वीकेंड एंज्वॉय करने की एक बेहतरीन जगह है। यह पार्क दिल्ली और हरियाणा के साथ-साथ एनसीआर का भी सबसे फेमस वाटर पार्क में से एक है। यह पार्क लगभग 10 एकड़ की जमीन पर फैला है। बता दें कि यहां सिर्फ पार्क ही नहीं बल्कि रिसॉर्ट भी है।
यहां आप फन राइड्स के साथ-साथ पूल डांस, डिमोलिशन डर्बी, फ्री फॉल राइड्स और ट्विस्टर आदि का आनंद उठा सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी जो बच्चों के लिए लगभग 400 रुपये और बड़ों के लिए लगभग 600 रुपये है। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
अप्पू घर (वाटर पार्क)
अप्पू घर एक खूबसूरत पार्क है, जो गुरुग्राम और हरियाणा बॉर्डर पर पर स्थित है। अगर आप बच्चों के साथ या दोस्तों के साथ भी किसी बेहतरीन वॉटर पार्क जाने की सोच रहे हैं, तो ये पार्क भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह पार्क लगभग 7 एकड़ में फैला हुआ है, जहां आप कई तरह के राइड्स का आनंद ले सकते हैं।
यहां पर राइड्स के साथ-साथ कई तरह के एक्टिविटी को भी शामिल किया गया है, जैसे- गो कार्टिंग, पेंटिंग, रेसिंग, रेन-डांस के साथ कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। यहां की एंट्री फीस बच्चों के लिए लगभग 300 लगभग 300 रुपये और बड़ों के लिए लगभग 500 रुपये है। इसकी टाइमिंग सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक की है।
Also Read: हरियाणा की फेमस झीलें, बच्चों के साथ मनाएं गर्मी की छुट्टियां, हिल स्टेशन जैसी फीलिंग्स आएगी
ओएस्टर वाटर पार्क
ओएस्टर वाटर पार्क का एक बेहतरीन वाटर पार्क है। जहां पर दिल्ली और हरियाणा के कोने-कोने से लोग मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं। इस पार्क में आप पाइरेट स्टेशन, स्काई फॉल, टाइफून टनल, पूल डांस और रेन डांस जैसे कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। इस पार्क में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक बार जरूर जाएं। यहां की एंट्री फीस बच्चों के लिए लगभग 600 रुपये है और बड़ों की लगभग 800 रुपये है। यह पार्क सुबह 11 से शाम 6 के बजे तक खुला रहता है।