All India Bishnoi Mahasabha Controversy: हरियाणा में इस समय बिश्नोई महासभा में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने देवेंद्र बुढ़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है। देवेंद्र बुढ़िया की जगह परसराम बिश्नोई को महासभा के नए अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने एक्स हेंडल पर एक लेटर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
कुलदीप बिश्नोई ने जारी किया लेटर
कुलदीप बिश्नोई द्वारा जारी पत्र में यह लिखा हुआ है कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा हमेशा से गुरु जंभेश्वर भगवान के आदर्शों का पालन करती रही है। गुरु जंभेश्वर के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए बिश्नोई महासभा ने हमेशा समाज सेवा की दिशा में काम किया है, आगे भी हमेशा लोगों के हित में काम करते रहेंगे।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि हर व्यक्ति को अपनी पोस्ट, निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर लोगों के हित में काम करना चाहिए। लेटर में यह भी लिखा गया है कि कुलदीप बिश्नोई को पूरा विश्वास है कि परसराम बिश्नोई अपने कार्यों से स्वर्गीय रामसिंह के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए बिश्नोई महासभा को ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।
देवेंद्र बुढ़िया को पद से क्यूं हटाया ?
कुलदीप बिश्नोई ने अपने लेटर के जरिये ये कहा है कि पिछले कुछ दिनों से देवेंद्र बुढ़िया सोशल मीडिया पर झूठे और समाज को बांटने की बान दे रहे हैं। जिसकी वजह से समाज में गलत संदेश जा रहा है, ऐसे बयानों से समाज में टकराव की स्थिति हो सकती है। कुलदीप बिश्नोई का यह भी कहना है कि साधु संतों एवं महासभा के पदाधिकारी भी उन्हें देवेंद्र के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। समाज में एकता को कायम करने और भाईचारा बनाए रखने के लिए देवेंद्र बुढ़िया को वह पद से हटा रहे हैं।
अगले चुनाव तक परसराम रहेंगे अध्यक्ष
कुलदीप बिश्नोई ने अपने पत्र के जरिये यह भी बताया है कि उन्होंने देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी का गठन सुभाष देहड़ू की अध्यक्षता में किया गया है। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी, उसके आधार तथ्यों सहित रिपोर्ट पेश की जाएगी। तब तक परसराम विश्नोई को अगले चुनाव तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का प्रधान नियुक्त किया जाता है।
देवेंद्र बुढ़िया ने भी जारी किया लेटर
देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ भी पत्र जारी किया है। देवेंद्र बुढ़िया ने अपने लेटर के जरिये कहा है कि कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया है। देवेंद्र बुढ़िया का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे का अंतरजातीय विवाह किया है, ऐसे में बिश्नोई समाज उनके खिलाफ हो गया है।
कुलदीप बिश्नोई अब अपने पद पर नहीं रह सकते। देवेंद्र बुढ़िया ने अपने फेसबुक हेंडल के जरिये कहा कि कुलदीप बिश्नोई का लेटर का अब कोई मतलब नहीं है, उनकी पावर अब खत्म हो चुकी है।
देवेंद्र बुढ़िया ने बुलाई बैठक
सूत्रों के मुताबिक 12 नवंबर मंगलवार को देवेंद्र बुढ़िया ने BJP के विधायक रणधीर पनिहार पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। देवेंद्र बुढ़िया ने जोधपुर में बिश्नोई समाज के लोगों के साथ बैठक की है। बैठक में देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप बिश्नोई और उनके करीबी रणधीर पनिहार पर कई आरोप लगाए। देवेंद्र का कहना है कि रणधीर परिहार ने भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया है, जबकि रणधीर परिहार की तरफ से उन पर लगाए आरोपों को झूठा बताया गया है। बैठक में देवेंद्र ने कहा कि आज 13 नवंबर बुधवार को बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम धाम पर बैठक होगी, समाज जो फैसला करेगा उसे स्वीकार किया जाएगा।