Rohtak News: हरियाणा में आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा मैदान में उतर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 30 जनवरी को लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेगी। यह कार्यालय रोहतक के सनसिटी सेक्टर-36 ए के नजदीक स्थित प्रदेश कार्यालय में ही बनाया गया है। इस कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ शामिल होंगे। साथ ही रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा भी इस उद्घाटन में हिस्सा लेंगे।
10 लोकसभा कार्यालयों का उद्घाटन
भाजपा अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा चुनाव में सक्रियता बढ़ाने का प्रयास करेगी ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर सके। वहीं, भाजपा पूरे हरियाणा में एक साथ 10 लोकसभा कार्यालयों का उद्घाटन कर रही है।
अंबाला में सीएम मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन
वही, सीएम मनोहर लाल चुनाव के लिए अंबाला लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर में अंबाला पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में अंबाला लोकसभा की सभी नौ विधानसभा से भी मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा के नेतृत्व में किया गया। मनदीप राणा ने सोमवार को जिला भाजपा ऑफिस में पहुंचकर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों पर विचार किया था। मनदीप राणा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। मनदीप राणा ने आगे कहा कि भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। विधानसभाओं में चुनाव को लेकर एक जोश है।
कहा जा रहा है कि सरकार के जनहित कार्यों को देखते हुए लोगों ने दोबारा फिर भाजपा की सरकार को लाने का मन बना लिया है। 2024 के चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता मेहनत कर रहा हैं। विकसित जनसंवाद यात्रा के तहत सरकार ने घर-घर पहुंचकर लोगों के लिए काम किए हैं।