Logo
Lok Sabha Elections 2024: भिवानी में राव दान सिंह गुरुवार को चुनावी सभा के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने जेजेपी और बीजेपी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा आकर देंगे पीएम को जवाब।

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह गुरुवार को महताब दास ढाणी में चुनावी सभा के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि जेजेपी पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है। पहले वह अपने 10 विधायकों की परेड करवाए। उन्होंने कहा कि जेजेपी बस बरगलाने में लगी हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पास विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है। जिस नेशनल हाईवे 152 डी की तारीफ की जा रही है, उसे भाजपा ने बनवाकर निजी कंपनियों के हवाले कर दिया। इसके चलते जनता को आने जाने के लिए भारी टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। बीजेपा सरकार 5 किलो अनाज देने की बात को लेकर जनता को गुमराह कर रही है।

300 यूनिट बिजली फ्री- राव दान सिंह

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ शब्दों में घोषणा की है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जरूरतमंद परिवारों को प्रति व्यक्ति 8 से 10 किलो गेहूं दिया जाएगा। राव दान सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना वादे कभी नहीं भूलती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।

Also Read: मंच पर भिड़े कांग्रेसी, हूटिंग पर भड़के जेपी, बोले- या तो मान जाओ, वरना मैं करूंगा तुम्हारी जिंदाबाद 

राहुल गांधी देंगे पीएम को जवाब

कांग्रेस उम्मीदवार ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं। उनका जवाब देने के लिए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा पर दादरी में 22 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आएंगे। यहां से वह चुनावी जनसभा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर शिवशंकर भारद्वाज, संदीप तंवर, प्रदीप गुलिया, रमेश ढिकाव,आशु वाल्मीकि, हंसराज, सुरेंद्र सोनी जनसभा में शामिल होंगे। 

जेजेपी पर इसलिए किया हमला 

दरअसल, हाल में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया था कि अगर नायब सेनी की सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है, तो जेजेपी बाहर से इसका समर्थन करेगी। दुष्यंत के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तंज कसते हुए कहा था कि अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं, तो भी विपक्ष के कई नेता बीजेपी के समर्थन में वोट करेंगे। यही नहीं, सीएम नायब सैनी ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में राव दान सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि पहले अपने विधायकों की परेड करा लीजिए, उसके बाद ही भरोसा हो पाएगा। 

 

5379487