Gurugram Robbery: मां-बेटे को टॉयगन दिखाकर 55000 रुपये लूटे, एक छोटी गलती से धरा गया आरोपी

Cab driver robs woman in Gurugram, police arrests him on the way
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Gurugram: गुरुग्राम में कैब ड्राइवर ने एक महिला से यात्रा के दौरान टॉयगन दिखाकर लूटपाट की। घटना के बाद पीड़ित महिला के अन्दर दहशत पैदा हो गई। जिसके बाद महिला ने अगले दिन पुलिस से शिकायत की।

Gurugram: दिल्ली एनसीआर में हत्या और लूट जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खास बात है कि लूट के लिए टॉयगन जैसे खिलौने का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों में इतना भय है कि नकली गन को भी असली समझकर अपराधियों का शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है, जहां टैक्सी चालक ने टॉयगन दिखाकर मां-बेटे से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि अपनी एक गलती की वजह से आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 86 में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शॉपिंग के लिए सेक्टर 68 के एक मॉल में गई थी। वापसी के समय उसने एक कैब बुक की। साथ में उसका छह साल का बेटा भी था। रास्ते में कैब ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली। इससे पहले की कुछ समझ पाती, उसने गन दिखाकर धमकाना शुरू दिया। कहा कि अगर पैसे नहीं देती तो बेटे को भी जान से मार देगा। वो इतनी डर चुकी थी कि उसने उसके ऑनलाइन अकाउंट में 55 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद आरोपी यह धमकी देकर फरार हो गया कि पुलिस को बताया तो कभी न कभी दोनों को जान से मार देगा।

एक दिन बाद पुलिस को दी शिकायत

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद महिला दहशत में थी, लिहाजा तुरंत शिकायत पुलिस को नहीं दी। उन्होंने बताया कि एक दिन बाद जब शिकायत मिली तो तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद आरोपी ने गुरुग्राम से बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही दबोच लिया।

छोड़े हुए सिम के रैपर से पकड़ा गया ड्राइवर

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने पुराने सिम को बदलकर एक नई सिम खरीद ली। और पुरानी सिम को बेकार समझ कर दुकान पर ही छोड़ दिया। उसकी पुरानी सिम पुलिस के हाथ लग गई जिससे वह पकड़ा गया। पुलिस ने पुराने सिम को साइबर सेल में की भेजकर सिम का नंबर और उसकी लोकेशन का पता लगाया। उस समय तक आरोपी ट्रेन में बैठकर निकल गया था लेकिन पुलिस ने रेलवे पुलिस से संपर्क करके ट्रेन को रुकवा लिया और रविवार देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया।

लूट के पैसे से की शॉपिंग

पुलिस ने बताया कि आरोपी कैब ड्राइवर का नाम सोनू सिंह है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। गुरूग्राम में वह किराए पर रहता था। इस समय वह पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि उसने वारदात के अगले दिन लूट के पैसे से शॉपिंग की और महंगे कपड़े, जूते और सामान खरीदे।

कैब कंपनी ने महिला से मांगी माफी

महिला से लूटपाट करने वाला कैब ड्राइवर एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट से जुड़ा हुआ है। इस घटना पर यात्री और उसके परिवार से माफी मांगते हुए ब्लूस्मार्ट कंपनी ने कहा कि वह इस घटना से परेशान है। कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से जमकर चली गोलियां, दो घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story