Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन अमृत स्नान के लिए करोड़ो लोग पहुंच रहे हैं। अब तक 39 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने प्रयागराज संगम में डुबकी लगाई है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बीजेपी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया गया।
सीएम सैनी ने अपने परिवार के साथ अरेल घाट पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान सीएम सैनी के साथ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। नायब सैनी के साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी घाट पर स्नान किया है। नायब सैनी के प्रयागराज दौरे के दौरान काफी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Haryana CM Nayab Singh Saini reaches Prayagraj Airport to visit the #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/UyifzahKab
— ANI (@ANI) February 6, 2025
अरेल घाट पर लगाई आस्था की डुबकी
सीएम नायब सैनी प्रयागराज के अरेल पक्का घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम सैनी ने महाकुंभ नगरी प्रयागराज में प्रदेश की जनता के लिए सुख, समृद्धि और विकास की कामना भी की। नायब सैनी पवित्र स्नान के बाद मेले में स्थित शिविरों में भी जाएंगे, जहां पर वह साधु-संतों से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगम में स्नान किया था।
हरियाणा के विकास के लिए की प्रार्थना
सीएम नायब सैनी ने कहा कि वह भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, जो कि उन्हें महाकुंभ में आकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मां गंगा के चरणों में प्रार्थना की है कि हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य बेहतर रहे और हरियाणा राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूए। सीएम सैनी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मेले का भव्य आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अच्छे कामों में भी बुराई खोजते हैं।
#WATCH | Prayagraj, UP: #MahaKumbh2025 | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "I feel very blessed that I got the opportunity to come to Maha Kumbh and take blessings of Maa Ganga. I prayed for the good health of the people of Haryana and that the state of Haryana touches new… pic.twitter.com/IJofEH3PEq
— ANI (@ANI) February 6, 2025
प्रयागराज के बाद अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन
प्रयागराज में हरियाणा के मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले बीजेपी के कई नेता उनके स्वागत के लिए तैयार थे। फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रयागराज के अरेला घाट पर संगम में स्नान करने के बाद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, संगम में स्नान करने के बाद सीएम सैनी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने भी जाएंगे।