Logo
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दर्दनाक बस हादसे में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने स्कूल मालिक और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल की मान्यता भी रद्द होगी।

Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे के नजदीक आज गुरुवार सुबह स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक बच्चे घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे पर हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस दुर्घटना में स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव को हिरासत में ले लिया है।

प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल बस ड्राइवर नशे में धुत था। उसे गांव में स्थानीय लोगों ने बस चलाने रोका था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्कूल प्रिंसिपल को दी थी, लेकिन प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आज जाने दीजिए, कल उसे हटा दिया जाएगा।

स्कूल मालिक गिरफ्तार

ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत देने के बाद अगर प्रिंसिपल ने सही फैसला लिया होता तो आज बच्चों की जान बच जाती। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह सेहलंग गांव का रहने वाला है। हादसे से वक्त बस ड्राइवर नशे में धुत था। वहीं, खबरों के अनुसार, पुलिस ने स्कूल मालिक राजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की होगी जांच

महेंद्रगढ़ बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने आदेश जारी करते हुए पूरे प्रदेश हरियाणा के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जांच करवाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जांच करने के लिए एक 'उच्च स्तरीय समिति' का गठन करने का आदेश जारी किया है।

रद्द होगी स्कूल की मान्यता

जिला उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह एक काफी दुखद घटना है। प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। मृतक बच्चों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी। हमारा पूरा प्रयास है कि जो भी बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं, वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे। उन्होंने आगे कहा कि आज ईद की सरकारी छुट्टी थी, लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा था। इसके लिए भी प्रशासन ने इसकी मान्यता रद्द करने के लिए प्रपोजल उच्च अधिकारियों और सरकार को भेज दिया है।

5379487