Logo
भाजपा नेताओं को अपने पाले में ला रहे हुड्डा पर मनोहर ने बड़ा हमला बोला। कांग्रेस अपने 30 विधायकों को संभालकर रखें, उनसे हमारे अच्छे संबंध हैं। वहां केवल कुर्सी की लड़ाई है। चार चरणों में 272 पार कर चुकी भाजपा व एनडीए 400 के पार जाएगी।

जींद। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस व हुड्डा को चुनौती दी कि वह अपने 30 विधायकों को संभालकर रखें और उनके हस्ताक्षर करवाकर राज्यपाल को दें। कांग्रेस विधायकों से हमारे भी अच्छे संबंध है। केवल कुर्सी की लड़ाई के लिए यह शोर मचाया जा रहा है। भाजपा चार चरणों में 272 का आंकड़ा पार कर चुकी है तथा 4 जून को नतीजों के बाद 400 पार जाएगी। अगले आठ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाहर, जेपी नड़्डा, योगी आदित्यनाथ व राजनाथ सहित पार्टी के बड़े नेताओं की हरियाणा में रैलियां होगी। आज प्रदेश का 80 प्रतिशत युवा भाजपा के साथ खड़ा है। उन्होंने जुलाना में विजय संकल्प रैली में यह बात कही।

जिसका वोट व आधार कार्ड हरिद्वार का वह जींद का कैसा हुआ

कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा खुद को जींद का बताने पर सवाल उठाते हुए मनोहर लाल ने कहा कि जिसका वोट कार्ड व आधार कार्ड हरिद्वार का हो, वह खुद के जींद का निवासी होने का दावा कैसे कर सकता है। भाजपा युवाओं की फौज है, कांग्रेस भी इस बात को अच्छी तरह से समझती है। कांग्रेस की लड़ाई कुर्सी की लड़ाई है, जबकि भाजपा की लड़ाई जनता के हितों की लड़ाई है। जब समाज सेवा के साथ शासक जुड़ता है तो रंग चोखा होता है। उन्होंने कहा कि हम ना तिनका लेकर आए थे और ना तिनका लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं स्पष्ट कहते हैं और करते हैं, बस वह काम देश के लोगों के हित में होना चाहिए।

हर परिवार की पढ़ाई, दवाई, कमाई करेंगे सुनिश्चित : डॉ लाठर

विजय संकल्प रैली के संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह लाठर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दीनबंधु छोटूराम, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर, ताऊ देवीलाल के जनता के प्रति त्याग व समर्पण ने उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित किया। हर परिवार की पढ़ाई, दवाई, कमाई को सुनिश्चित करने के लिए और अधिक मेहनत से प्रयास किया जाएगा। विजय संकल्प रैली में बोलते हुए डॉ लाठर ने कहा कि सामाजिक सरोकार परिवार का पढ़ाई, दवाई, कमाई मॉडल हर किसी को पंसद आ रहा है। इसके तहत छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित की जाती है। स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के साथ ही लोगों को बीमारी मुक्त करने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को आरओ प्लांट लगाए गए हैं।

5379487