Farmer Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन की वजह से आज यानी 30 दिसंबर सोमवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आज उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं रद्द व आंशिक रद्द कर दी गई हैं।

आज ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, गाड़ी नंबर 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर,  गाड़ी नंबर 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला, गाड़ी नंबर 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर , गाड़ी नंबर 14527 बठिंडा-श्रीगंगानगर , गाड़ी नंबर 14528 श्रीगंगानगर-बठिंडा , गाड़ी नंबर 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला, गाड़ी नंबर 04755 बठिंडा-श्रीगंगानगर,  गाड़ी नंबर 04756 श्रीगंगानगर-बठिंडा

गाड़ी नंबर 04754 श्रीगंगानगर-बठिंडा, गाड़ी नंबर 04753 बठिंडा-श्रीगंगानगर,  गाड़ी नंबर 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी नंबर 14602 हनुमानगढ़-फिरोजपुर, गाड़ी नंबर 14795 भिवानी-कालका, गाड़ी नंबर 14796 कालका-भिवानी,  गाड़ी नंबर 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली  और  गाड़ी नंबर 04576 लुधियाना-हिसार, गाड़ी नंबर 14731 दिल्ली - बठिंडा, ये सभी ट्रेन सेवाएं आज यानी 30 दिसंबर को रद्द रहेंगी।

Also Read: हरियाणा में पांच शटल ट्रेनें 10 दिनों के लिए बंद, तीन एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा असर

इन ट्रेनों के बदले गए रुट

गाड़ी नंबर 20977,अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत अजमेर से प्रस्थान करती है, आज यह ट्रेन दिल्ली कैंट तक संचालित होगी।
गाड़ी नंबर 20978, चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत, चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन दिल्ली कैंट से संचालित होगी।
गाड़ी नंबर 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर, अंबाला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बठिंडा से संचालित होगी।
गाड़ी  नंबर 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन बठिंडा से संचालित होगी। 
गाड़ी नंबर 14653, हिसार - अमृतसर एक्सप्रेस, हिसार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन ब्यास तक ही संचालित होगी।
गाड़ी नंबर 19226, जम्मू तवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस, जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बठिंडा से संचालित होगी।
गाडी नंबर 19028 जम्मू तवी - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी।
 

Also Read: जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में एक जनवरी से होगा विस्तार