Ambala Division Railway Section: हरियाणा के अंबाला मंडल के अधीन आने वाली राजपुरा-बठिंडा रेल खंड पर तपा और रामपुरा फूल स्टेशन के बीच रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। यह कार्य पूरे अप्रैल चलेगा। इस कारण छह ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया, चार को बीच रास्ते कैंसिल किया गया है। इसके अलावा छह ट्रेनों के मार्ग बदले गए और 36 ट्रेनों को तपा और रामपुरा फूल स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा।
ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 04548 और 47 बठिंडा-अंबाला कैंट और अंबाला कैंट-बठिंडा पैसेंजर 24 से 30 अप्रैल तक, 14509 और 10 धूरी-बठिंडा और बठिंडा-धूरी और 04765 और 66 बठिंडा-धूरी पैसेंजर-बठिंडा 30 अप्रैल तक पूरी तरह रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी बीच रास्ते रद्द
ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 23 से 30 अप्रैल तक बठिंडा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी। इस ट्रेन का संचालन बठिंडा-अंबाला कैंट के बीच नहीं होगा। इसी तरह 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर इंटरसिटी 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन पर रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन बरनाला-श्रीगंगानगर के बीच नहीं होगा।
ट्रेन नंबर 14736 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का संचालन 24 अप्रैल से 1 मई तक बठिंडा से संचालन किया जाएगा और ट्रेन अंबाला कैंट-बठिंडा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन से चलेगी और ट्रेन श्रीगंगानगर-बरनाला के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए
ट्रेन नंबर 12439 हजूर साहिब नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 28 अप्रैल को जाखल-मानसा-बठिंडा के रास्ते से होकर जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिला 24 से 29 अप्रैल तक बठिंडा-मानसा-जाखल के रास्ते पर चलेगी। ट्रेन नंबर 12455 दिल्ली सराय रोहिला-बीकानेर एक्सप्रेस 24 से 29 अप्रैल तक जाखल-मानसा-बठिंडा के रास्ते से होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 12485 हजूर साहिब नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 25 और 29 अप्रैल को जाखल-मानसा-बठिंडा के रास्ते, ट्रेन नंबर 12486 श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ 27 और 30 अप्रैल को बठिंडा-मानसा-जाखल के रास्ते और ट्रेन नंबर 12440 श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 26 अप्रैल को बठिंडा-मानसा-जाखल के रास्ते पर चलेगी।
तपा स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 14507 और 08, ट्रेन नंबर 14816 और 15, ट्रेन नंबर 14509 और 10, ट्रेन नंबर 04765 और 66, ट्रेन नंबर 14735 और 36, ट्रेन नंबर 04547 और 48, ट्रेन नंबर 14525 और 26 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 2 से 23 अप्रैल तक तपा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
Also Read: हरियाणा में इन ट्रेनों के संचालन अवधि में हुआ विस्तार, 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन
रामपुरा फूल स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 14887 और 88, ट्रेन नंबर 12455 व 56, ट्रेन नंबर 14507 व 08, ट्रेन नंबर 14816 व 15, ट्रेन नंबर 04547 व 48, ट्रेन नंबर 14736 व 35, ट्रेन नंबर 12439 व 40, ट्रेन नंबर 12485 व 86, ट्रेन नंबर 14525 व 26, ट्रेन नंबर 14509 व 10 और ट्रेन नंबर 04765 व 66 धूरी-बठिंडा और बठिंडा-धूरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 2 से 29 अप्रैल तक रामपुरा फूल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।