Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं। बीएसपी भी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती रविवार यानी 12 मई को करनाल पहुंच रही हैं। मायावती 2014 के बाद अब करनाल आ रही हैं। इससे पहले वह 2014 विधानसभा चुनाव में यहां पहुंची थीं।
मायावती करनाल में कार्यकर्ताओं में भरेंगीं दम
हरियाणा में सभी की निगाहें करनाल पर टिकी हुई हैं, क्योंकि करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, करनाल विधानसभा से उपचुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी लड़ रहे हैं। ऐसे में इस समय करनाल सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती करनाल में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का काम करेंगीं।
2014 के बाद अब करनाल आ रही हैं मायावती
BSP सुप्रीमो मायावती रविवार को करनाल पहुंच रही हैं। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मायावती पहली बार करनाल में आ रही हैं। इस दौरान मायावती करनाल के सेक्टर-4 में स्थित दशहरा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी। इससे पहले 2014 विधानसभा चुनावों के दौरान मायावती करनाल में आई थीं। बीएसपी ने करनाल लोकसभा सीट से इंद्रजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। इंद्रजीत का सामना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। करनाल लोकसभा सीट पर इंद्रजीत भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इंद्रजीत सिंह को मिलेगा बूस्ट
बीएसपी प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह असंध क्षेत्र में ही अधिक प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक अन्य क्षेत्रों में कोई बड़ी जनसभा नहीं की हैं। यहां उन्होंने अभी रोड शो किया है। ऐसे में इंद्रजीत सिंह के समर्थन में बीएसपी सुप्रीमो के पहुंचने से उन्हें बूस्ट मिल सकता है। बता दें कि हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ 25 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।