Logo
हरियाणा में जींद के गांव मालश्री खेड़ा में रात को बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने सब शराब ठेके पर सेल्समैन का निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। जिससे सेल्समैन बाल बाल बच गया तथा कूलर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

जींद। जिले के गांव मालश्री खेड़ा शराब सब ठेके पर बीती रात बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने सेल्समैन पर फायरिंग की। जिसमें सेल्समैन बाल बाल बच गया। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपित बाइक से फरार हो गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के वक्त कैश गिन रहा था सेल्समैन

गांव सालवन जिला करनाल निवासी सरोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव माल्श्रीखेड़ा शराब सब ठेके पर सेल्समैन के पद बीती रात ड्यूटीरत था देर रात को वह शराब ठेके का दरवाजा बंद कर कैश  को इकट्ठा कर रहा था। इस दौरान नकाबपोश बाइक सवार दो युवक शराब ठेके पर पहुंचे यूवको ने आवाज देकर ने उसे आवाज नाइट कैश पर्चा बनाने के बारे में पूछा बाहर आवाज सुनकर वह शराब सब ठेके के अंदर रख कलर के पीछे छुप गया। इस दौरान युवको ने उसे पर फायर कर दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया।

वारदात के बाद भंभेवा के तरफ भागे बदमाश

बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर गांव भंभेवा की तरफ फरार हो गए। उसने घटना की सूचना शराब ठेकेदार तथा पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार युवकों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सरोत्तम की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा स्वस्थ अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की में सर्च अभियान जारी 

पिल्लू खेड़ा थाना के जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सर्च अभियान भी चलाया गया था। फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

jindal steel jindal logo
5379487