Haryana News: रोहतक के कलानौर कस्बा स्थित नए बस स्टैंड के नजदीक कपड़े के एक शोरूम में तीन अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से ढाई हजार की नकदी व पांच हजार रुपये के कपड़े लूटकर फरार गए। अब इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक शुरु में कपड़े की खरीद करते हैं। इसके बाद जब दुकानदार युवकों से पैसे मांगता है तो युवकों ने हथियार निकालकर दुकानदार पर तान दिया।
लूटेरो ने 10 हजारी की डिमांड की
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दुकानदार नहीं डरा उसके बाद दूसरे युवक ने पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर तान दी। इसके बाद दुकानदार घबरा गया। लुटेरों द्वारा दुकानदार से 10 हजार की डिमांड की गई। उसने बताया कि उसके पास 10 हजार नहीं है, केवल दो-ढाई हजार रुपए की अभी तक खरीद हुई है। इसके बाद बदमाश ढाई हजार नगद व 54 सौ रूपये के कपड़े लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक दुकानदार का नाम विकास है। उसने बताया कि पहले वह सब अंदर आए और कपड़े देखे, इसके बाद जब पैसे की बात आई तो पिस्टल निकाल लिए।
हरियाणा में रोहतक जिले के कलानौर में कपड़े के शोरूम में गन पॉइंट पर दुकानदार से लूट... तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम... CCTV में कैद हुई घटना।@police_haryana #HaryanaNews #HaryanaPolice @RohtakPolice pic.twitter.com/Lpxo9zWDek
— kumar naveen (@KumarNaveen93) March 11, 2024
मामले के जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, दुकानदार ने बदमाशों के जाते ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही कलानौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की गई, जिसमें दो युवकों की पहचान कलानौर वार्ड एक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है ताकि जल्द वारदात को सुलझाया जा सके। कलानौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली स्पेशल सेल, झज्जर पुलिस व एसटीएफ हरियाणा की संयुक्त कार्रवाई