फतेहाबाद। टोहाना में रेलवे लाइन के पास बिजली टॉवर पर रिपयेरिंग का काम करने वाले इंदाछोई निवासी कर्मजीत का शव लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की छात और पेट पर तेजधार हथियारों से वार के निशान मिले। सूचना के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। माना जा रहा है कि रविवार देर रात उसकी हत्या की गई। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
आधार कार्ड से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब दो बजे रेलवे पुलिस को स्टेशन पर राजनगर की तरफ लाइन के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो शव के आसपास खून बिखरा था तथा तेजधार हथियारों से वार कर उसकी हत्या की हुई थी। जिससे आंते भी बाहर निकली हुई थी। तलाशी लेने पर जेब में आधार कार्ड मिला। जिससे मृतक की पहचान इंदाछोई निवासी 32 वर्षीय कर्मजीत के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने रात को ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।
शाम पांच बजे घर से निकला था
मृतक के पिता करनैल सिंह ने बताया कि कर्मजीत बिजली मैकेनिक था तथा वह टॉवर रिपेरिंग का काम करता था। रविवार शाम करीब पांज बजे वह अपने साथियों से किसी काम के लिए रोहतक जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद रात को उन्हें यह सूचना मिली। जिस पर उन्हें पहले तो विश्वास नहीं हुआ, परंतु बेटे का शव देखकर तो मानों उनका संसार ही उजड़ गया। उसका सामान का बैग भी मौके पर ही पड़ा था। उन्होंने बताया कि उसके पुत्र की किसी से कोई लड़ाई झगड़ा या रंजिश नहीं थी। रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकुओं से वार किए गए है, परिजनो के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।