Narnaul : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र मांग रखे थे। सैनिक बनने की चाह रखने वाले के लिए सुनहरा अवसर था, चूंकि सेना में 26146 पदों पर भर्ती हो रही है। यदि उम्मीदवार से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, तो उसमें सुधार करने का अवसर दिया गया है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते है, वे ऑनलाइन माध्यम से एसएससी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर शुद्धि सकते है। उम्मीदवार 6 जनवरी तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते है।

पंजीकरण के दौरान लॉगिन विवरण देना जरूरी 

जिन उम्मदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करना है, उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त अपना लॉगिन विवरण प्रदान करना आवश्यक है। जीडी आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति है। निर्धारित तिथि के बाद विवरण में किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। घर से जीडी आवेदन सुधार के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।

उम्मीदवार ध्यान से करे सुधार

उम्मीदवारों को गलती सुधार करने व सटीक विवरण प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार बहुत सावधानी से करें, क्योंकि किसी भी परिस्थिति में उन्हें सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए सुधार करते समय पूरी सावधानी रखे।

एसएससी जीडी आवेदन पत्र सुधार शुल्क

एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म को ठीक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड का उपयोग करके करना होगा। उम्मीदवारों को पहली बार सुधार करने या संशोधित आवेदन पत्र दोबारा सबमिट करने के लिए 200 रुपए व दूसरी बार 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

20 फरवरी से 12 मार्च तक होगी ऑनलाइन परीक्षा

एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते है। सीबीटी के चार खंड है, जिसमें सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि व तर्क, अंग्रेजी/हिंदी और प्रारंभिक गणित शामिल है। प्रत्येक पेपर में कुल 40 अंक के 20 प्रश्न होंगे।