Haryana Government: हरियाणा सरकार ने अधिकारियों पर कसी नकेल, दोहरी पोस्टिंग को लेकर नायब सैनी का बड़ा फैसला

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अधिकारियों की दोहरी पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। इससे प्रदेश में अलग-अलग विभागों में काम करने वाले जूनियर अधिकारियों को प्रमोशन का मौका मिलेगा।;

Update:2025-04-14 15:52 IST
हरियाणा सरकार ने दोहरी पोस्टिंग पर रोक लगाई।Haryana Government Banned Dual Posting
  • whatsapp icon

Haryana Government Banned Dual Posting: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है, जो दोहरी पोस्टिंग का लाभ ले रहे हैं। बता दें कि कई अधिकारी एक ही समय पर दो अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग ले लेते हैं, जिससे सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का दोगुना लाभ मिलता है। ऐसे में सरकार अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से पूरे प्रदेश के विभागाध्यक्षों, विभागों और जिलों में कार्यरत नोडल अधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया कि कम वेतनमान पर काम कर रहे अधिकारियों को उच्च वेतनमान वाले पद की जिम्मेदारी न सौंपें। इससे जिला स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

जूनियर अधिकारियों के लिए फायदेमंद

सरकार के इस फैसले से उन जूनियर अधिकारियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कई सीनियर अधिकारी ऐसे हैं जो एक से ज्यादा पदों को संभालते हैं। ऐसे में उन पदों को भरने के लिए जूनियर अधिकारियों को मौका नहीं मिल पाता है। सरकार की ओर से बताया गया कि इन फैसले का मकसद है कि सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग को रोका जाए। साथ ही इससे प्रशासन व्यवस्था में पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग पर लगेगी लगाम

इसके अलावा कई अधिकारी ऐसे भी हैं, जो किसी मुख्यालय में पद संभालने के बावजूद जिले में भी अपनी पोस्टिंग बनाए रखते हैं। उदाहरण के तौर पर ऐसे कई अधिकारी पाए गए हैं, जो चंडीगढ़ और पंचकूला हेडक्वार्टर में तैनात हैं, जबकि वे जिला स्तर पर भी अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसके चलते वे अधिकारी दोनों जगहों पर सरकारी आवास के साथ ही अन्य सरकारी सुविधाओं का आनंद लेते हैं। बता दें कि सरकार के इस फैसले से फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगेगी।

ये भी पढ़ें: 'परिवार पहचान पत्र' की व्यवस्था पर सवालः 12वीं के छात्र की दिखा दी शादी, पिता बन गया बेटा, दो साल से भटक रहा पीड़ित परिवार

Similar News