Affordable Housing Partnership Scheme Canceled: हरियाणा के उन लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है, जो सैनी सरकार सैनी सरकार की अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप (AHP) योजना में सस्ते फ्लैट पाने का सपना देख रहे थे। खबरों की मानें, तो हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चलाई गई इस स्कीम को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (EWS) को ये फ्लैट्स नहीं मिल पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में जमीन महंगी होने और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग अधिकांश शहरों में फिजिबल न होने कारण इस योजना को बंद करने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने इसकी सूचना सभी शहरों में योजना का संचालन करने वाले जिला नगर आयुक्तों और नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजकर दे दी है। ऐसे में प्रदेश के एक लाख 80 हजार 879 लोगों को सस्ते फ्लैट नहीं मिल पाएंगे और कम बजट में फ्लैट पाने का सपना अधूरा ही रह गया है।
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Today: हरियाणा में 15 और 16 फरवरी को हो सकती है बारिश, आज रात से बदल जाएगा मौसम
पांच से सात लाख रुपये में मिलने थे लोगों को फ्लैट
हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप योजना के तहत सस्ते दरों पर फ्लैट मुहैया कराने का फैसला लिया था। इसके लिए इस योजना में पात्र लोगों की पहचान करने के लिए साल 2017 में सभी शहरों में घर-घर जाकर सर्वे भी कराया गया था। ऐसे में पूरे प्रदेश में एक लाख 80 हजार 879 लोग इस योजना के तहत पात्र पाए थे, जिन्हें राज्य सरकार की योजना के अनुसार प्राइवेट बिल्डरों से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनवाकर उनके शहर के हिसाब से पांच से सात लाख रुपये में फ्लैट दिए जाने थे।
आठ साल बाद सरकार ने बंद की योजना
इस योजना के तहत प्राइवेट बिल्डर को इडब्ल्यूएस लोगों को सस्ते दरों पर फ्लैट देने की बदले में केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये और हरियाणा सरकार की ओर से एक लाख रुपये देने का प्रविधान किया गया था। लेकिन, करीब 8 साल बाद अचानक हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा ने यह कहकर योजना को बंद कर दिया कि प्रदेश के सभी शहरों में जमीन महंगी है।
ये भी पढ़ें-Delhi New CM: दिल्ली को 16 फरवरी के बाद मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानें कहां हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह