हरियाणा भाजपा संगठन में दिखेंगे नए चेहरे, बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चा

There has been a change in the chair of the state president. After this, there is also talk of changing three General Ministers of the party. Big faces of Haryana can be given place on these posts.

हरियाणा भाजपा में नववियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद में अब संगठन में बदलाव की बारी है। संगठन बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चा और नामों को लेकर अभी से चर्चा छिड़ी हुई है, साथ ही पार्टी के पुराने लोग भी लाबिंग में जुट गए हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस बदलाव में संगठन में कई नहर चेहरे देखने को मिल सकते हैं। संभावना यह है कि संगठन में इस बार सूबे के कई सांसदों के साथ ही विधायकों को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसको लेकर सरकार और संगठन स्तर पर 24 नवंबर को अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा हरियाणा मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, विधायक भी बैठक में शामिल होंगे। इतना ही नहीं सूबे के 9 सांसदों के साथ 2019 में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी रहे नेता भी मौजूद होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बदलाव किया जा चुका है। इसके बाद पार्टी के 3 महामंत्रियों को बदले जाने की भी चर्चा है। इन पदों पर हरियाणा के बड़े चेहरों को जगह दी जा सकती है। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन से जुड़े अन्य पदों पर बदलाव किए जाने की चर्चा है। इस बदलाव से पहले पार्टी अध्यक्ष सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ मिलकर अनुमति ले चुके हैं। केंद्रीय स्तर पर यह स्पष्ट किया गया है कि संगठन में बदलाव से पहले सरकार के साथ मंथन जरूरी है।

सरकार और संगठन स्तर पर होने वाली इस अहम बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा। सूबे के ताजा राजनीतिक हालातों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। सरकार के खिलाफ विपक्ष किन मुद्दों को लेकर हमलावर है उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यहीं नहीं प्रमुख कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों को लेकर क्या रणनीति अपना रही है इसको लेकर मंथन किया जाएगा। विपक्षी दलों की रणनीति को देखते हुए ही पार्टी और संगठन रणनीति बनाने पर चर्चा करेगा। सरकार से कई चेहरों की संगठन में एंट्री हो सकती है। इसमें प्रमुख नाम है मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव का। यादव की सीएमओ से जल्द छुट्‌टी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story